Home > प्रीमियम तत्काल टिकटों पर बड़ा अपडेट करने जा रहा है Indian railway, जानिए क्या हैं फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

प्रीमियम तत्काल टिकटों पर बड़ा अपडेट करने जा रहा है Indian railway, जानिए क्या हैं फायदे

भारतीय रेलवे प्रीमियम तत्काल टिकट को लेकर बड़ा अपडेट करने है. रेलवे और अधिक ट्रेनों को इससे जोड़ने जा रही है.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 01, 2022 09:35:04 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे (Indian Railway)अपने यात्रियों की
सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे
भविष्य में सभी ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल योजना शुरू करने पर विचार कर रहा है.
दरअसल, प्रीमियम तत्काल के विकल्प के तहत रेलवे कुछ
सीटें अपने पास आरक्षित रखता है. इन टिकटों को बुक करने के लिए यात्रियों को कुछ
अतिरिक्त राशि अलग से देनी होती है. ऐसे में अगर सभी ट्रेनों में यह सेवा शुरू कर
दी जाती है तो लाखों रेल यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. ऐसे में  यात्रियों को और अधिक
ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल का विकल्प मिलेगा.

यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे की इस सर्विस से मिलेगी लाइन लगने से छुट्टी, तुरंत मिलेगा टिकट

प्रीमियम तत्काल टिकट: पत्रिका के खबर के अनुसार फिलहाल रेलवे करीब 80 ट्रेनों में
प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने जा रहा है. इसके बाद यात्रियों को
कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा. रेलवे के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा
होगा और रेलवे के राजस्व में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलती ट्रेन में ही मिल सकेगा कंफर्म टिकट

ये नियम बदल सकते हैं

रेलवे ने साल 2020-21 में तत्काल और
प्रीमियम तत्काल बुकिंग से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस बीच, रेलवे
वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराया रियायतें भी बहाल कर सकता है, जिन्हें
2020 में COVID-19 महामारी के बीच वापस ले लिया लिया गया था.

यह भी पढ़ें: Indian Railways अब नहीं देगी किसी टिकट पर रियायत!

पत्रिका के खबर के अनुसार, भारतीय
रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराया माफी को बहाल कर सकता है, जिसे
कोरोना महामारी के कारण 2020 में रोक दिया गया था. हालांकि, महिलाओं
और पुरुषों की आयु में बदलाव के साथ इस सब्सिडी के मानदंड में बदलाव किया का सकता
है. इसके साथ ही यह छूट वरिष्ठ नागरिकों को केवल सामान्य और शयनयान श्रेणी के
टिकटों में दिए जाने की संभावना है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved