Home > ITR फाइल करने वालों के लिए जरूरी खबर, रिफंड नहीं आया तो करें ये काम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ITR फाइल करने वालों के लिए जरूरी खबर, रिफंड नहीं आया तो करें ये काम

  • इनकम टैक्स रिटर्न भरा है तो रिफंड स्टेटस जान लें
  • सीबीडीटी ने इनकम टैक्स को लेकर नया अपडेट दिया है
  • ऑनलाइन रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आसान स्टेप्स

Written by:Sandip
Published: September 07, 2022 08:44:22 New Delhi, Delhi, India

वर्तमान फाइनेंश‍ियल ईयर में व‍ित्‍त वर्ष 2021-22 का आयकर र‍िटर्न फाइल क‍िया है तो आपके लिए कुछ जरूरी बातें जानने के लिए हैं, आयकर विभाग की ओर से 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्त 2022 तक 1.97 करोड़ टैक्‍सपेयर्स का 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर द‍िया गया है. जिसमें पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड और कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दोनों ही शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ेंः Pan Card और Aadhar Card में स्पेलिंग मिस्टेक होने पर न हो परेशान, ऐसे करें ठीक

CBDT की तरफ से बताया गया क‍ि 1 अप्रैल 2022 से 31 अगस्‍त 2022 के दौरान पर्सनल टैक्‍स रिफंड (Tax Refund) के रूप में 1.96 करोड़ आयकरदाताओं को 61 हजार 252 करोड़ रुपये वापस क‍िए गए. जबकि, करीब 1.47 लाख मामलों में 53,158 करोड़ रुपये कॉरपोरेट टैक्स रिफंड के रूप में टैक्‍सपेयर्स को जारी क‍िए गए.

अगर आपने भी आयकर रिटर्न भरा है और आपका रिफंड नहीं आया है तो आप इस प्रोसेस को अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office में रोजाना 100 रुपये से कम के निवेश, आपको बना सकता है लखपति!

कैसे चेक करें ऑनलाइन रिफंड स्टेटस

– सबसे पहले आईटी की आधिकारिक पोर्टल eportal.incometax.gov.in पर जाएं.

– अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.

– जिस समय आपने आईटीआर फाइल किया होगा उस समय आपने आईडी और पासवर्ड बनाया होगा.

– अब लॉगिन करने के बाद My Account पर जाकर Refund / Demand स्‍टेटस पर क्‍ल‍िक करें.

– मेन्‍यू में इनकम टैक्‍स र‍िटर्न स‍िलेक्‍ट करके सब्‍म‍िट ऑप्‍शन पर ओके करें.

– अब acknowledgement नंबर पर क्‍ल‍िक करें.

– आपको यहां आईटीआर ड‍िटेल के साथ नया वेब पेज ओपन होगा. यहीं पर र‍िफंड की इश्‍यू डेट के बारे में भी जानकारी म‍िल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Post Office: डाकघर की शानदार सुविधा, अब घर बैठे उठा सकेंगे योजनाओं का लाभ!

आपको बता दें, टैक्‍सपेयर्स NSDL की वेबसाइट पर जाकर PAN नंबर के माध्‍यम से भी अपने आईटीआर र‍िफंड की जानकारी कर सकते हैं. यहां PAN नंबर दर्ज करने के बाद असेसमेंट ईयर पर जाकर सब्‍म‍िट पर क्‍ल‍िक कर दें. आपको आईटीआर र‍िफंड का स्‍टेटस पता चल जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved