Post Office RD Scheme: आज के समय में हर व्यक्ति किसी अच्छी जगह पर पैसों का निवेश ( Money Investment ) करके अच्छा रिटर्न लेना चाहता है. लेकिन कई बार वह अपना बजट देखकर और पैसों की सुरक्षा को देखकर निवेश नहीं कर पाता है और इस चक्कर में वह बचत (Savings) नहीं कर पाता है. लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना (Post Office Recurring Deposit Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके कुछ साल में एक बड़ी राशि इकट्ठा कर सकते हैं और उसपर आपको अच्छा ब्याज (Interest Rates) भी दिया जाता है. इससे आपको पता भी नहीं चलता है और आपके पास भविष्य में अच्छी रकम (Money) हो जाती है और सरकारी योजना (Best Government Scheme) होने के चलते आपके पैसे के मरने का भी कोई डर नहीं होता है. तो चलिए आपको बताते हैं इस योजना के बारे में.

यह भी पढ़ें: Mahila Nidhi Yojana: मह‍िलाओं के ल‍िए सरकार की नई योजना, महज 48 घंटे में मिलेंगे 48 हजार रुपये

पोस्ट ऑफिस की आरडी (RD) योजना क्या है?

आरडी (RD) के नाम से मशहूर पोस्ट ऑफिस की इस शानदार योजना में आप मात्र 100 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं और हर महीने आप इसमें पैसा जमा करके 5 सालों बाद ब्याज सहित एक अच्छी रकम उठा सकते हैं. यह एक ऐसी योजना है. जिसमें किसी भी वर्ग का व्यक्ति आसानी से निवेश कर सकता है और एक अच्छा अमाउंट भविष्य में पा सकता है. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में आप जो पैसे निवेश करते हैं, उसकी सुरक्षा की गारंटी मिलती है एवं आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 10 के गुणांक में कितना भी पैसा जमा कर सकते हैं. अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा तय नहीं है.

यह भी पढ़ें: क्या है Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana? जिसके तहत मिलती है 5 हजार की आर्थिक मदद

योजना की ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. आपको बता दें कि इस खाते की अवधि पांच सालों तक के लिए रहती है और इस खाते में जमा पैसों पर ब्याज की गणना हर तीन महीने में होती है. चूंकि यह लघु बचत योजना है और सरकार हर तिमाही पर लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा करती है. एक आम आदमी इस स्कीम में अगर निवेश करता है, तो वह अच्छे ब्याज के साथ एक अच्छी राशि का हकदार हो जाता है.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा लोगों को मिल सकते हैं 72 हजार रुपये, जानें क्या है सरकारी स्कीम?

लोन सुविधा का लाभ

पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना में आपको लोन भी मिल सकता है. जी हां, अगर आपने इस स्कीम में अपनी 12 किस्तें जमा कर दी हैं, तो आप इसके तहत लोन भी ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अपने खाते में जमा रकम की 50 फीसदी तक की रकम आपको लोन के रूप में मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: इस योजना में प्रतिमाह डाले 210 रुपये, 60 साल के बाद सालाना 60 हजार की कमाई

कैसे खोल सकते हैं खाता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करना होगा. वहां जाकर आप डायरेक्ट फॉर्म भर के या फिर किसी एजेंट के द्वारा इस खाते को खुलवा सकते हैं. इस योजना में आप अगर चाहें, तो अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते हैं.