आज के समय में ज्यादातर लोग पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई (UPI) का सहारा ले रहे हैं. इसकी मदद से न सिर्फ आसानी से पैसा ट्रांसफर होता है, बल्कि समय बचत के साथ-साथ बैंक में लाइन लगाने से भी मुक्ति मिल गई है. इसके इस्तेमाल से आप चंद सेकेंडों में पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में हमें यूपीआई से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों का पता होना बहुत जरूरी है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक दिन में आप यूपीआई की मदद से कितनी लिमिट तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं. यूपीआई से जुड़ी ट्रांजैक्शन लिमिट के बारे में.

यह भी पढ़ें: RBI ने UPI और क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर क्या घोषणाएं की है

BHIM UPI की लिमिट 1 लाख रुपये निर्धारित है

आपको बता दें, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार यूपीआई की मदद से एकबार में अधिकतम 2 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. ऐसे में अगर कोई यूजर BHIM UPI की मदद से ट्रांसफर करता है, तो वह एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर पाएगा. वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एक बैंक अकाउंट से एक दिन की निर्धारित लिमिट 1 लाख रुपये तय है. इससे अधिक राशि का ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको कोई दूसरा विकल्प चुनना होगा.

यह भी पढ़ें: UPI से एक दिन में कितना रुपया कर सकते हैं ट्रांसफर, ऐसे चेक करें बैंक लिमिट

एक दिन में 10 ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध

वहीं यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट को लेकर भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी बैंक यूपीआई की मदद से एक दिन में 10 बार ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, जिसकी कुल राशि 1 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती है. ऐसे में आपको दिनभर में यूपीआई द्वारा किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स की जानकारी रखना बहुत जरूरी है. वरना आपको इसके चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, जान लें ये आसान तरीका

कई तरह की होती है लिमिट

दरअसल, ट्रांजैक्शन लिमिट भी कई तरह की होती है. जी हां, NPCI ने सभी बैंकों को अपने सुविधा के हिसाब से UPI पेमेंट की लिमिट तय करने की छूट दी है. अलग-अलग बैंकों के लिए यह लिमिट अलग-अलग हो सकती है. यूपीआई पेमेंट को लेकर मुख्य रूप से तीन तरह की लिमिट होती है. पहली लिमिट एक दिन में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन वैल्यु की होती है. दूसरी लिमिट सिंगल टाइम में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन की होती है और तीसरी लिमिट एक दिन में मैक्सिमम नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन की होती है.