Home > दुनिया का खतरनाक स्कैम, चपेट में आने वालों को लगा था 187 अरब रुपये का झटका
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दुनिया का खतरनाक स्कैम, चपेट में आने वालों को लगा था 187 अरब रुपये का झटका

  • बिजनेस ईमेल स्कैम की चपेट में आने से लोगों ने 187 अरब रुपये गंवाए
  • फंड ट्रांसफर के लिए प्रयोग होने वाले अकाउंट्स को बनाया था निशाना
  • 2021 में सबसे ज्याद साइबर क्राइम के मामले अमेरिका से सामने आए थे

Written by:Ashis
Published: June 22, 2022 02:36:19 New Delhi, Delhi, India

इंटरनेट
के आने से आज के समय में जितना विकास हो रहा है, उतने ही ज्यादा साइबर क्राइम के
मामले भी सामने आ रहे हैं. फ्रॉड करने वाले ये ठग लोगों को ठगने के लिए तरह तरह के
तरीके इजात करते रहते हैं कभी मैसेज भेजकर, तो कभी सीधे कॉल कर लोगों को फंसाने की
कोशिश करते रहते हैं. वहीं इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिन्होंने
पूरे के पूरे सिस्टम को हिला कर रख दिया है. आज ऐसे ही कुछ केसों के बारे में
चर्चा करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:SBI कस्टमर के लिए चेतावनी! भूलकर भी न उठाएं ये नंबर, वरना होगा भारी नुकसान

इस
कड़ी में अगर हम बात करें तो सबसे पहला स्कैम आता है वो है Business
Email Scams बिजनेस
ईमेल स्कैम , साल 2021 में आए इस स्कैम को ईमेल के जरिए ही अंजाम दिया गया था.
जिसकी चपेट में आने से लोगों को 187 अरब रुपये का घाटा हुआ था. यह एक अलग ही लेवल
का स्कैम था. जिसको याद करके इससे प्रभावित आज भी गुमशुम हो जाते हैं. इस स्कैम के
जरिए फ्रॉड करने वालों ने बिजनेस और व्यक्तिगत दोनों तरह के खातों को ही अपनी
निशाना बनाया था. ज्यादातर उन लोगों ने उन अकाउंट्स को अपना टार्गेट बनाया था जो फंड
ट्रांसफर के लिए उपयोग किए जाते थे.

यह भी पढ़ें:KBC की ओर से लॉटरी लगने का मेसेज आया है तो हो जाए सावधान! फर्जी है दावा

स्कैम
से लगभग कितना हुआ नुकसान

आपको
बता दें बड़े बड़े स्कैमों में होने वाले नुकसान की बात की जाए तो करोड़ो
अरबों रुपये की चपत लग जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में अमेरिका में
सबसे ज्यादा स्कैम के मामले सामने आए. वहीं आपको बता दें दिन पर दिन साइबर क्राइम
के मामलों में बढ़ोत्तरी होती ही जा रही है. सिर्फ 2021 की ही बात की जाए तो इस
तरह के स्कैम्स के चलते लोगों ने अपने 187 अरब रुपये गंवाए हैं. इस तरह के मामलों
की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए, फिर उसके बाद यूके में सामने
आए.

यह भी पढ़ें:बैंक ग्राहक हो जाएं सावधान, इस छोटी सी गलती से खाता हो सकता है खाली

लोगों
को फंसाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल

अगर
स्कैम में फंसाने की बात की जाए तो इन फ्रॉड करने वालों के पास तमाम ऐसे आइडिया
रहते हैं, जिसमें लोग अपने आप फंस जाते हैं और उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़
जाता है. लेकिन सबसे पॉपुलर मैथड की बात की जाए तो हैकर्स ईमेल का इस्तेमाल करते
हैं. वहीं
लेटेस्ट मामलों की बात की जाए तो अब ये हैकर्स बिजनेस लीडर्स के क्रेडेंशियल
चुराते हैं और फ्रॉडेंट वायर्ड ट्रांसफर कर लेते हैं. इन फ्रॉडेंट वायर ट्रांसफर्स
को क्रिप्टो करेंसी में ट्रांसफर कर देते हैं. जिसके चलते रिकवरी करना भी मुश्किल
हो जाता है.

यह भी पढ़ें:ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी फ्रॉड के शिकार

लोगों
को मिसगाइड करके करते हैं स्कैम

ये
सब स्कैमर्स एक बड़े गिरोह के रूप में काम करते हैं, जो अपने एक्सक्युटिव के
द्वारा चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर लोगों को मिसगाइड करते हैं और उनका विश्वास
जीतकर पूरे पैसे को ऐसा घुमा देते हैं कि पैसा गायब और व्यक्ति भ्रमित हो जाता है,
बस इसी का फायदा उठाकर वह पूरे पैसे में हेर फेर कर देते हैं. होश में आने पर काफी
देर हो चुकी होती है और व्यक्ति को अच्छे खासे रकम की चपत लग चुकी होती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved