Home > Paytm का Smart POS क्या है? जानें, कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Paytm का Smart POS क्या है? जानें, कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

  • Paytm ने पेमेंट्स के लिए Smart POS लॉन्च किया है.
  • Smart POS ऐप के जरिए कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे.
  • Smart POS से कारोबारी ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी.

Written by:Sandip
Published: March 12, 2021 12:31:39 New Delhi, Delhi, India

डिजिटल पेमेंट सेवा देने वाली कंपनी Paytm ने बिजनेस करने वाले अपने ग्राहकों के लिए Smart POS लॉन्च किया है, जिससे उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. Paytm ने दो नए IOT (Internet of Things) बेस्ड पेमेंट डिवाइस लॉन्च किये हैं. इसके जरिए कारोबारी एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल से कार्ड पेमेंट्स ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF का पैसा निकालने जा रहे हैं तो इन 3 छोटे कारणों से खारिज हो सकते हैं आपके दावे

Paytm Smart POS ऐप के जरिए एक POS मशीन की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स लिए जा सकेंगे. वहीं, Paytm for Business App द्वारा सपोर्टेड स्मार्ट POS के द्वारा कोरोबारी कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट्स लेना शुरू कर सकेंगे. ये पेमेंट NFS के द्वारा होंगे.

यह भी पढ़ेंः Paytm का नया ऑफर, मोबाइल रिचार्ज पर 1000 रुपये तक का कैशबैक और रिवार्ड

हाल ही में Paytm ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पेटीएम स्मार्ट POS ला रहे हैं. इससे ग्राहक अपने फोन को अपनी कार्ड मशीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PPF के बदल गए हैं नियम, किस्त देनदारी को लेकर हुआ है ये बदलाव

कैसे करें इस्तेमाल

कारोबारी ग्राहक को Paytm For Business App पर साइन करना होगा. इसके बाद एंड्रॉयड फोन पर Paytm Smart POS ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप स्मार्टफोन के पीछे की तरफ कार्ड टैप कर पेमेंट्स ले सकते हैं. पेमेंट उनके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

  यह भी पढ़ेंः PF निकालने का सही समय क्या है? नौकरी या रिटायरमेंट के बाद तुरंत न निकालें पैसा

  यह भी पढ़ेंः PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

  यह भी पढ़ेंः बैंक लॉकर खोलना चाहते हैं तो जान लें ये जरूरी बात, क्या होती है शर्त

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved