Home > आप भी करते हैं Gmail का इस्तेमाल तो नुकसान से पहले जान लें ये बाते, सुरक्षा के लिए जरूरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आप भी करते हैं Gmail का इस्तेमाल तो नुकसान से पहले जान लें ये बाते, सुरक्षा के लिए जरूरी

  • मेल अकाउंट सुरक्षित होना बेहद जरूरी है
  • जीमेल अकाउंट सेफ्टी के लिए जरूरी उपाय करें
  • जीमेल पासवर्ड को रिकवरी के लिए सेटिंग करें

Written by:Sandip
Published: January 24, 2022 07:01:53 New Delhi, Delhi, India

दुनियाभर में साइबर क्राइम की घटना रोजना बढ़ते जा रही है. ऐसे में कई बार लोग चिंतित होते हैं कि, कहीं उनका गैजेट्स (Gadgets) हैक तो नहीं हो रहा है. वहीं, जीमेल (Gmail) अकाउंट हैक को लेकर काफी लोग कभी-कभी चिंतित होते हैं क्योंकि मेल अकाउंट सुरक्षित होना बेहद जरूरी है. अगर आपका मेल अकाउंट हैक होता है तो निश्चित रूप से काफी डरावनी बात है. हालांकि, अगर इसके लिए पहले से सावधान रहा जाए तो इसे आसानी से हैक नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आप पहले से ही कुछ उपाय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ये है सबसे सस्ता Broadband Plans: रोज के 17 रुपये और पूरे साल मिलेगी 300Mbps स्पीड, जानें डिटेल्स

अपने जीमेल अकाउंट को कैसे रिकवर और सुरक्षित बनाएं

आप अपने जीमेल अकाउंट की सेटिंग में पासवर्ड रिकवर के लिए सवालों को चुनें.

अपने मेल में फोन नंबर का इस्तेमाल करें जिससे आपको किसी तरह की अलर्ट सूचना मिल सकेगी.

अगर आपका मेल हैक हुआ है तो आप फौरन इसके सिक्योरिटी सूचना को बदल दें.

मेल हैक होने पर आप सिक्योरिटी इंन्फोर्मेशन के अनुसार पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं.

आप अपने मेल का पासवर्ड को स्ट्रोंग बनाएं.

यह भी पढ़ेंः UMANG App के जरिये इस तरीके से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा, पढ़िए पूरा प्रोसेस

Gmail अकाउंट हैक है या नहीं कैसे करें पता

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर पर फ्री पासवर्ड चेकअप सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा. इंस्टॉल होने के बाद क्रोम एक्सटेंशन आपके लॉगइन क्रेडेंशियल को चेक करेगा.

अगर आपका यूजरनेम या पासवर्ड गूगल के डेटा बेस में मौजूद 4 करोड़ में से किसी भी ऐसे पासवर्ड से मैच करेगा, जो लीक हुआ है, तो सॉफ्टवेयर आपको अलर्ट करेगा.

यह भी पढ़ेंः अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज नजर आएगा, जिसमें आपको संबंधित वेबसाइट के पासवर्ड चेकअप की जानकारी दी जाएगी. इस फीचर की मदद से आप ब्राउजर पर सेव किसी भी पासवर्ड को चेक कर सकते हैं. आपको डेटा लीक होने की जानकारी मिल जाएगी.

अगर आपका अकाउंट हैक हुआ है, तो उसे सुरक्षित करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना होगा. सिर्फ सिर्फ Gmail ही नहीं आपको उन सभी सर्विस का पासवर्ड बदल देना चाहिए, जो लीक से प्रभावित हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः अब खुद ही डिलीट हो जाएंगे आपके फालतू Emails, बस करिए ये काम और टेंशन खत्म

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved