Home > Google करेगी बड़ी कार्रवाई, निशाने पर 9 लाख से ज्यादा ऐप
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Google करेगी बड़ी कार्रवाई, निशाने पर 9 लाख से ज्यादा ऐप

  • गूगल और एप्पल ने प्रतिबंधित करने वाले ऐप्स की सूची बनाई है
  • गूगल में मौजूदा ऐप्स की संख्या में करीब एक तिहाई की कमी हो जाएगी
  • ग्राहकों की सुरक्षा के लिए गूगल और एप्पल उठा रही है कदम

Written by:Sandip
Published: May 16, 2022 12:04:48 New Delhi, Delhi, India

गूगल (Google) ने 9 लाख से अधिक ऐप्स को बैन करने की तैयारी कर ली है, ऐसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट देने पर रोक लगा दी गई है. गूगल और एप्पल की ओर से ऐप्स को सूचीबद्ध किया गया है और उन्हें प्रतिबंधित किया गया है. इनमें जिन ऐप्स को पिछले दो साल में अपडेट नहीं किया गया है उन सभी ऐप्स को हटाया जाएगा.

एंड्राइड अथॉरिटी वेबसाइट की रिपोर्ट के के अनुसार, 9 लाख से ज्यादा ऐप के प्रतिबंधित होने से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स की संख्या में करीब एक तिहाई (1/3) की कमी हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः आधी कीमत पर बिक रहा है टीवी, Amazon के इस धांसू डील को मिस न करें

गूगल और ऐप्पल दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं. जिससे की उनके कस्टमर्स की सुरक्षा बनी रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि, पुराने ऐप्स एंड्राइड और आईओएस (iOS) में बदलाव नहीं करते हैं. इसके साथ नए API या नए डेवलेपमेंट प्रक्रिया की वजह से सुरक्षा को बढ़ाते हैं. जिससे पुराने ऐप्स में सुरक्षा की कमी होती है. हालांकि, नए ऐप्स में ऐसा नहीं होता है.

यह भी पढ़ेंः YouTube से हर महीने कमा सकते हैं लाखों, बस बनानी होगी 3 मिनट की ये वीडियो

CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की ओर से इन ऐप्स को छिपाया (Hide) किया गया है. इन ऐप्स को पूरी तरह से हटाने के बाद यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. जब तक कि डेवलपर्स इन ऐप्स को अपडेट नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ेंः गूगल 11 मई से थर्ड पार्टी ऐप को नहीं करने देगा कॉल रिकॉर्ड, ये हैं विकल्प

रिपोर्ट के मुताबकि, गूगल प्ले स्टोर पर करीब 869,000 प्रतिबंधित और अपडेट ना हासिल किए जाने वाले ऐप्स मौजूद हैं. जबकि दूसरी तरफ से ऐपल (Apple) के प्लेटफॉर्म पर 650,000 ऐप्स मौजूद हैं.

यह भी पढ़ेंः भारतीय यूजर्स को Apple ने दिया झटका, Credit-Debit Card से नहीं होगा भुगतान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved