गूगल (Google) ने अपने Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर थर्ड-पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को बैन करने का फैसला लिया है. यह नियम 11 मई से लागू हो जाएगा. इसमें सबसे अहम है थर्ड-पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग को रोकना. अब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्ड (Call Record) नहीं कर पाएंगे और न ही कोई ऐप अपनी मर्जी से आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर पाएगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय यूजर्स को Apple ने दिया झटका, Credit-Debit Card से नहीं होगा भुगतान

Google जल्द जारी करेगा नया अपडेट

जी न्यूज़ के लेख के मुताबिक, गूगल जल्द एक अपडेट जारी करेगा, जिसके बाद एंड्रॉयड (Android) फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी. गूगल की नई पॉलिसी 11 मई 2022 से लागू हो जाएगी, जिसके बाद यूजर एंड्रॉयड फोन पर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएगा.

गूगल के इस फैसले का सीधा असर Truecaller जैसे ऐप्स पर पड़ेगा और अब इनके जरिए फोन कॉल रिकॉर्ड नहीं किए जा सकेंगे. यदि आपके फोन में डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है, तब आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Petrol, diesel prices 7 May: पेट्रोल-डीजल पर राहत जारी, जानें लेटेस्ट रेट

गूगल ने कहा है कि ये बदलाव 11 मई से लागू हो जाएंगे. वहीं, यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के मद्देनजर अलग-अलग देशों में कॉल रिकॉर्डिंग कानून लागू किया जा सकता है.

ये है सबसे आसान तरीका

अब ऐसे लोग जिनके लिए कॉल रिकॉर्डिंग बहुत जरूरी है. अब वह सोच रहे होंगे. कि आखिर अब कैसे कॉल रिकॉर्डिंग करेंगे. इसके बाद भी आप कॉल रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते है. आइए जानते हैं आपके पास क्या-क्या विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: घरों में इस्तेमाल होने वाला Domestic LPG cylinder महंगा हुआ, जानें नया रेट

सबसे पहले किसी भी नंबर को कॉल करें.

अब आप मोबाइल के स्क्रीन पर ध्यान से देखें, आपको कॉलिंग रिकॉर्डिंग का आइकन दिखाई देगा.

आप उस आइकन पर क्लिक करें, उस पर क्लिक करते ही कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.

यदि आपको स्क्रीन पर कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प न दिखे, तो सेटिंग में जाएं. यहां कॉल सेटिंग में जाना होगा.

कॉल सेटिंग में आपको रिकॉर्डिंग का विकल्प दिखेगा. उसे ऑन कर दें.

यह भी पढ़ें: Paytm से बुक करने पर पहला गैस सिलेंडर मिल रहा बिल्कुल मुफ्त! जानिए कैसे उठाएं लाभ