Home > Call Record होने के दौरान मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Call Record होने के दौरान मिलते हैं ये संकेत, तुरंत हो जाएं सतर्क

  • कुछ बातों का ध्यान रखकर कॉल रिकॉर्डिंग जैसी चीजों से बचा जा सकता है
  • कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान कई बार आवाज रिपीट होना शुरू कर देती है
  • कॉल के दौरान बीच बीच में बीप की ध्वनि सुनाई देना कॉल रिकॉर्डिंग का संकेत है

Written by:Ashis
Published: December 12, 2022 08:31:29 New Delhi, Delhi, India

Call Recording Alerts In Hindi: आज कल मोबाइल में बात करते समय  रिकॉर्डिंग (Call Recording Signs)  करना ट्रेंड में है. कॉल के दौरान कोई भी व्यक्ति सामने वाले की रिकॉर्डिंग कर लेता है और फिर उसके बाद उस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कई तरह से करता है. जिससे सामने वाले को काफी दिक्कत भी हो सकती है. लेकिन आपको बता दें कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर इस तरह की गतिविधियों (Call Recording Problems) से बचा जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सावधानी के तौर पर भी आपको कुछ बातों का ध्यान ( Call Recording Alert Tips)  रखना जरूरी हो जाता है. ताकि कॉल रिकॉर्डिंग जैसी चीजों से बचा जा सके. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस तरह की चीजों से कैसे बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Call Record: कोई कर रहा है कॉल रिकार्डिंग तो मिलते हैं यह संकेत, रहें सतर्क

गैरकानूनी है कॉल रिकॉर्डिंग 

आपको बता दें कि कई देशों में काल रिकॉर्डिंग गैर कानूनी है. इसी वजह से गूगल, थर्ड पार्टी ऐप यानि किसी और ऐप के द्वारा कॉल रिकॉर्ड करने की इजाजत नहीं देता है. अब आप केवल स्मार्टफोन में इनबिल्ट ऐप से ही कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने वाला है शानदार फीचर, ‘Delete For Me’ Message तुरंत होगा रिकवर

कॉल रिकॉर्डिंग एलर्ट वॉयस

वर्तमान में जो मोबाइल फोन्स आ रहे हैं, उन फोन्स में अगर कोई व्यक्ति कॉल रिकॉर्डिंग करता है, तो उसमें कॉल रिकॉर्डिंग की अनाउंसमेंट की आवाज होती है. जिसे सुनकर आपको पता लग जाता है कि सामने वाला व्यक्ति आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ फोन नंबर से पता चल जाएगी यूजर की लोकेशन! पुलिस भी अपनाती है यही तरीका

बीप की ध्वनि

कई बार फोन पर बातचीत के दौरान बीच-बीच में बीप की आवाज सुनाई दे रही हो, तो आप समझ लीजिये कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है या जैसे ही आप मोबाइल पर आने वाली किसी भी कॉल को उठाते ही लंबी सी बीप की आवाज आती है, तो इससे भी पता चलता है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का शानदार फीचर लॉन्च हुआ, अपडेट करते ही खुशी से उछल पड़ेगे आप

कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग में अंतर

अक्सर लोग कॉल टैपिंग और कॉल रिकॉर्डिंग में कंफ्यूज रहते हैं. इसके लिए साधारण सी बात याद रखने की जरुरत है. जब दो लोग आपसे में बात कर रहे हों और उन्हीं में से कोई एक या दोनों एक दूसरे की कॉल रिकॉर्ड कर रहे हों, तो यह  कॉल रिकॉर्डिंग कहलाती है और अगर दो लोगों की बातचीत को कोई तीसरा व्यक्ति रिकॉर्ड कर रहा हो तो, यह कॉल टैपिंग की कैटेगरी में आता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved