Home > BHIM UPI इस्तेमाल में हो रही है दिक्कत तो दर्ज कराएं शिकायत, जानें क्या है ‘UPI Help’
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

BHIM UPI इस्तेमाल में हो रही है दिक्कत तो दर्ज कराएं शिकायत, जानें क्या है ‘UPI Help’

BHIM UPI इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है तो अब शिकायत दर्ज करा सकते हैं. NPCI ने शुरू किया UPI Help सुविधा.

Written by:Sandip
Published: March 16, 2021 04:11:09 New Delhi, Delhi, India

देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, BHIM UPI के जरिए पैसों का लेनदेन भी काफी बढ़ गया है. वहीं, UPI लेनदेन में कई बार ग्राहकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में UPI ग्राहकों के लिए एक सुविधा मुहैया कराई गई है, जिससे वह शिकायत दर्ज करवा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः PF का UAN नंबर भूल गए हैं तो न हो परेशान, जानें कहां मिलेगा ऑनलाइन

डिजिटल लेनदेन के लिए BHIM UPI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब भुगतान प्लेटफॉर्म में जोड़ी गई नई सुविधा की मदद से अपने लंबित लेनदेन की स्थित का पता लगाने के साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः Advance Tax जमा करने में चूके तो आगे क्या होगा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मंगलवार को कहा कि यह कदम RBI द्वारा ग्राहक के अनुकूल और पारदर्शी निवारण तंत्र बनाने के दिशानिर्देशों के अनुरूप है. NCPI ने कहा, BHIM UPI पर ‘UPI Help’ को शुरू किया है.

यह भी पढ़ेंः बैंक को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नए नेशनल बैंक बनाने पर कैबिनेट की मुहर

शुरुआत में एनपीसीआई ने इस सुविधा को BHIM ऐप पर भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए चालू किया है.

यह भी पढ़ेंः PF का पैसा निकालने जा रहे हैं तो इन 3 छोटे कारणों से खारिज हो सकते हैं आपके दावे

विज्ञप्ति के मुताबिक ग्राहक अपने लंबित लेनदेन की स्थिति का पता लगाने, लेनदेन संबंधी शिकायतों के लिए कर सकेंगे. ऐप में मर्चेंट लेनदेन के लिए शिकायत करने की सुविधा भी होगी.

यह भी पढ़ेंः PF से लिंक पुराना बैंक अकाउंट बंद तो नहीं कर दिया, 4 स्टेप्स में लिंक करें नया बैंक अकाउंट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक और टीजेएसबी सहकारी बैंक के ग्राहक भी जल्द ही यूपीआई-हेल्प का लाभ ले सकेंगे. एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले अन्य बैंकों के ग्राहक भी आगामी महीनों में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः EPFO Whatsapp Helpline Number: व्हाट्सऐप पर दूर करें ईपीएफओ से जुड़ी शिकायत

(इनपुट पीटीआई से)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved