Home > कौन हैं वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह?

गुरदीप सिंह एक भारतीय भारोत्तोलक हैं जो कि पंजाब से आते हैं. गुरदीप ने भारोत्तोलन में तीन अलग-अलग स्तरों पर तीन रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान बनाया था.

Written by:Muskan
Published: August 03, 2022 10:29:23 New Delhi, Delhi, India

गुरदीप सिंह (Gurdeep singh) एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं जो कि भारोत्तोलन में भारत का एक उभरता हुआ सितारा हैं. राष्ट्रीय स्तर पर तो उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए अपनी पहचान एक सफल और प्रतिभावान भारोत्तोलक के रूप में बनाई ही है. साथ ही उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई अंतराष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिताएं खेली और जीती हैं. गुरदीप सिंह भारोत्तोलन के 109+ किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टिंग करते हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं पूर्णिमा पांडे?

गुरदीप सिंह का जीवन परिचय

गुरदीप सिंह का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को पंजाब में हुआ था. इस भारोत्तोलक ने विश्व भर में भारोत्तोलन (Weightlifting) में भारत का नाम रोशन किया है. गुरदीप ने भारोत्तोलन में तीन अलग-अलग स्तरों पर तीन रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान बनाया है. गुरदीप ने राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा से भारोत्तोलन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

यह भी पढ़े: कौन हैं वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह?

गुरदीप सिंह की उपलब्धियां

• 12वें दक्षिण एशियाई खेल 2016 में गुरदीप सिंह ने भारोत्तोलन में रजत पदक अपने नाम किया था.

• गुरदीप सिंह ने अमेरिका के अनाहिम में साल 2017 में संपन्न आईडब्लूएफ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में +105 किग्रा भार वर्ग में तीन नए सीनियर राष्ट्रीय रिकार्ड्स स्थापित किए.

• साल 2017 की इस आईडब्लूएफ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में 388 किग्रा भार वर्ग (172+216) में गुरदीप ने भले ही 13वां स्थान हासिल किया, लेकिन स्नैच, क्लीन एंड जर्क और टोटल लिफ्ट में उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक

यह भी पढ़े: कौन हैं Tejaswin Shankar?

• गुरदीप सिंह ने पुरुषों की सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 के अंतिम दिन +105 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था.

• भारतीय खिलाड़ी गुरदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 कॉमनवेल्थ खेलों के पांचवें दिन भारोत्तोलन की 105 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग की स्पर्धा मेंचौथा स्थान हासिल किया था.

• राष्ट्रमंडल खेल 2018 में उन्होंने स्नैच में 175 का सर्वाधिक भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 207 का सर्वाधिक भार उठाया. उनका कुल स्कोर 207 रहा था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved