Home > कौन हैं हरजिंदर कौर?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं हरजिंदर कौर?

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं के 71 किग्रा में कुल 212 किग्रा भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2021 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.

Written by:Ashis
Published: August 01, 2022 07:29:11 New Delhi, Delhi, India

पंजाब (Punjab) के चंडीगढ़ से संबंध रखने वाली हरजिंदर कौर एक शानदार वेटलिफ्टर (Female Weightlifter) हैं. हरजिंदर कौर (Harjinder Kaur) सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी ही नहीं बल्कि तमाम महिला खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी हैं. उन्होंने कई खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2021 (Commonwealth Championship 2021) में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता था. इसके बाद हरजिंदर कौर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिलाओं के 71 किग्रा में कुल 212 किग्रा भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने का कारनामा किया.

यह भी पढ़ें:कौन हैं Achinta Sheuli?

साहिब सिंह और कुलदीप कौर के सबसे छोटी बच्ची हरजिंदर का जन्म नाभा (पटियाला जिला) के पास मेहस गांव में हुआ था. नभा के सरकारी गर्ल्स स्कूल में हरजिंदर कबड्डी खेलती थीं. जब वह पहली बार आनंदपुर साहिब में कॉलेज गईं तो तो कोच सुरिंदर सिंह ने उन्हें कॉलेज कबड्डी टीम में भेज दिया. अगले साल जब कोच परमजीत शर्मा ने उनकी प्रतिभा को देख तो उन्होंने कौर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के स्पोर्ट्स विंग में भेज दिया. 

इससे पहले 2022 में उन्होंने ओडिशा में सीनियर नेशनल में 71 किग्रा वर्ग में 208 किग्रा (स्नैच में 92 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 116) की कुल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें जल्द ही नेशनल कैंप में एंट्री मिल गई. 

यह भी पढ़ें:कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?

हरजिंदर कौर का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल 

हरजिंदर कौर ने इस इवेंट के स्नैच राउंड में पहला प्रयास अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ (90) के साथ की. हालांकि वह इसे उठाने में असफल रहीं. दूसरे प्रयास में उन्होंने सहजता से 90 किलोग्राम उठाया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 93 किलोग्राम उठाते हुए नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ दर्ज किया. इससे पहले, 2022 में, उसने उड़ीसा में सीनियर नेशनल में 71 किग्रा वर्ग में 208 किग्रा (स्नैच में 92 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 116) की कुल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें जल्द ही राष्ट्रीय शिविर में स्वीकार कर लिया गया. इसी के दम पर वह कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved