Home > विनेश फोगाट ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, लगातार तीसरे CWG में जीता गोल्ड मेडल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Birmingham, UK

विनेश फोगाट ने लगाई गोल्डन हैट्रिक, लगातार तीसरे CWG में जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड की हैट्रिक लगाई. उन्होंने श्रीलंका की पहलवान को हराकर भारत को 11वां गोल्ड जिताया.

Written by:Vishal
Published: August 06, 2022 05:05:23 Birmingham, UK

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शनिवार को अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण की हैट्रिक लगाई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को मात दी. विनेश ने फाइनल मुकाबले को 4-0 से अपने नाम किया. बता दें कि विनेश ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पहलवान रवि दहिया ने हासिल की बड़ी जीत, भारत को दिलाया 10वां गोल्ड

बता दें कि विनेश ने अपने चचेरी बहनों गीता फोगाट और बबीता कुमारी के नक्शेकदम  पर चलते हुए कुश्ती सीखी. विनेश के चाचा महवीर सिंह फोगट ने विनेश को बहुत कम उम्र में खेल से परिचित कराया था. विनेश ने 9 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. उन्हें ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, जिन्होंने कुश्ती को पुरुषों का खेल माना और महिलाओं को अपने घरों तक सीमित रखने की कसम खाई.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पहलवान पूजा गहलोत ने भारत को कुश्ती में दिलाया सातवां पदक, जीता ब्रॉन्ज मेडल

जूनियर वर्ग में खेलने के बाद, विनेश ने 2014 में राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण का दावा करते हुए अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता. इसके बाद विनेश ने मेडल की लाइन लगा दी. विनेश ने इस्तांबुल में खेले गए ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट को जीतकर रियो 2016 ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया.

विनेश ने रियो 2016 ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अंतिम 8 में उन्हें चीन की सुन यानन का सामना करना पड़ा. पहले राउंड के दौरान उनका घुटना डिस्लोकेट हो गया और देश के लिए पदक जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया.

विनेश ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण पदक जीता और अपने सपने को पुनर्जीवित किया. विनेश ने 2019 सीज़न के लिए 53 किग्रा वर्ग में खेलने का फैसला किया. विनेश ने नूर-सुल्तान में विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने से पहले एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपना फॉर्म दिखाया. इस जीत के साथ उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक में भी जगह बना ली.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: Lawn Bowls में भारतीय पुरुष टीम ने जीता सिल्वर, भारत को मिला 29वां पदक

विनेश टोक्यो ओलंपिक में जाने से पहले काफी अच्छे फॉर्म से गुजर रही थीं. उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने टोक्यो 2020 की शुरुआत 53 किग्रा में पहली वरीयता प्राप्त स्वीडन की सोफिया मैटसन को हराकर जीत के साथ की, लेकिन अपने अगले ही मैच में वह बेलारूस की वैनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं और टोक्यो 2020 ओलंपिक से बाहर हो गईं. विनेश ने बाद में खुलासा किया कि वह टोक्यो 2020 के दौरान सबसे अच्छी शारीरिक और मानसिक स्थिति में नहीं थी और इसके तुरंत बाद कोहनी की सर्जरी हुई.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved