Home > VIDEO: ‘सेक्सी’ शब्द बोलने में पानी-पानी हुए राहुल द्रविड़, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे ठहाके
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

VIDEO: ‘सेक्सी’ शब्द बोलने में पानी-पानी हुए राहुल द्रविड़, प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगे ठहाके

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भले ही भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन अप उतनी ग्लैमरस न लगे, लेकिन वह परिणाम देते हैं.

Written by:Akashdeep
Published: September 04, 2022 06:32:05 Dubai - United Arab Emirates

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2022 के सुपर-4 (Asia Cup Super 4) के मैच से पहले अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भले ही उनकी गेंदबाजी लाइन अप उतनी ग्लैमरस न लगे, लेकिन वह परिणाम देते हैं. इसी चीज को समझाते हुए वह एक शब्द का इस्तेमाल करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इसे बोलना बेहतर नहीं समझा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग इसे समझकर हंसने लगे.  

यह भी पढ़ें: MSD फैंस के लिए खुशखबरी! IPL के अगले सीजन में भी कप्तानी संभालेंगे धोनी

राहुल द्रविड़ से पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसपर उन्होंने कहा कि, “मैं मानूंगा कि वह बहुत अच्छी गेंदबाजी टीम हैं. लेकिन हमने भी उन्हें 147 रन पर रोक दिया था.” उन्होंने कहा कि नंबर में कई बार उनके गेंदबाज 145 की गति से गेंद फेंकते हुए दिखें. लेकिन दिन के अंत में यही मायने रखता है कि आपने कितने रन खर्चे और कितने विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें: T20 WC से बाहर हो जाएगा भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी! होगी घुटने की सर्जरी

द्रविड़ ने कहा, “हमारी गेंदबाजी बहुत अच्छी थी. मैं उनकी गेंदबाजी का सम्मान करता हूं. हमारी गेंदबाजी भले ही उतनी…”. द्रविड़ इतना कहते हुए रुक गए. दरअसल वह एक शब्द इस्तेमाल करना चाहते थे ‘सेक्सी’. लेकिन उन्होंने नहीं किया. वह कहना चाहते थे भले ही हमारी गेंदबाजी उतनी ‘सेक्सी’ न लगे, लेकिन हमारी गेंदबाजी अच्छे रिजल्ट दे रही है.

यह भी पढ़ें:  ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं, कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

यहां देखिए राहुल द्रविड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वो वीडियो

भारतीय टीम ने एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया था. और उसके बाद दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 152 रन पर रोक दिया था. 

हालांकि, रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने और एशिया कप से बाहर होने पर टीम को एक बड़ा झटका लगा है. लेकिन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन उनकी जगह लेने के लिए अच्छा विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले यासिर अराफात ने अपनी टीम से की ये खास अपील

टीम इंडिया संभावित Playing XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह  

पाकिस्तान संभावित Playing XI: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली    

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved