Home > Tokyo 2020: भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार ने जोरदार तरीके से जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Tokyo, Japan

Tokyo 2020: भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार ने जोरदार तरीके से जीता मुकाबला, क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

  • पुरुष मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट वर्ग में भारत के सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराया.
  • सतीश कुमार ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटवा लिया है.
  • अब वह मेडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं.   

Written by:Akashdeep
Published: July 29, 2021 03:23:52 Tokyo, Japan

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरुष मुक्केबाजी के सुपर हैवीवेट वर्ग में भारत के सतीश कुमार (Satish Kumar) ने आंख पर चोट लगने के बावजूद दिलेरी से खेलते हुए जमैका के रिकार्डो ब्राउन (Ricardo Brown) को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटवा लिया. अब वे ओलंपिक पदक से महज एक कदम दूर हैं.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: आर्चर अतनु दास राउंड ऑफ 8 में पहुंचे, दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराया

बता दें कि ओलंपिक में बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुंचते ही मुक्केबाज का कांस्य पदक तय हो जाता है.

सतीश ने पहले राउंड में सभी जजों से एकतरफा 10 अंक हासिल किए, तो दूसरे राउंड में एक को छोड़कर चार जजों ने उन्हें पूरे 10 अंक दिए. तीसरे राउंड में भी यही हुआ और आखिर में सतीश ने 4-1 के स्पिलिट डिसिजन से जीत हासिल कर ली. बता दें कि सतीश का ये ओलंपिक खेलों में डेब्यू मुक़ाबला था. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया, QF में जाना पक्का

सतीश से पहले दो महिला मुक्केबाज भी क्वार्टर्स में 

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) ने बुधवार को मिडिलवेट वर्ग (69-75kg) के मुकाबले में अल्जारिया की इचरक चाइबो (Ichrak Chaib) के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी.

इससे पहले मंगलवार को लवलीना बोरगोहेन क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी हैं. महिला वेल्टरवेट मुक्केबाजी में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की नादिन एपेट्ज़ो को राउंड-16 में 3-2 के अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने जीता राउंड ऑफ 16 मुकाबला, डेनमार्क की शटलर को हराकर QF में पहुंची

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: दीपिका कुमारी ने पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा, जीत के साथ अंतिम-8 में बनाई जगह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved