Home > T20 WC IND v SA: हार के बाद रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Perth WA, Australia

T20 WC IND v SA: हार के बाद रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया. हार के बाद रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर क्या-क्या कहा. चलिए जानते हैं.

Written by:Vishal
Published: October 30, 2022 03:47:32 Perth WA, Australia

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 30वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को हराया. दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऐडन मार्करम (Aiden Markram) और डेविड मिलर (David Miller) ने लाजवाब पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर बड़ी बात कह डाली. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा.  

यह भी पढ़ें: एकमात्र टीम जिसने 2 बार T20 WC की ट्रॉफी पर किया कब्जा, नाम सुन चौंक जाएंगे!

क्रिकबज के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा. हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. हम बल्ले से थोड़े कम हो गए. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था. जब आप वह स्कोर (10 में 40/3) देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं. ये मार्करम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी. हम मैदान में थोड़े गरीब थे, हमने इतने मौके दिए और हम नैदानिक ​​नहीं थे. हम बस काफी अच्छे नहीं थे.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v SA: मिलर-मार्करम के धमाल से जीता दक्षिण अफ्रीका, रोका भारत का विजय रथ

रोहित आगे कहते हैं कि पिछले दो मैचों में हम मैदान में काफी अच्छे थे. हम अपने मौके नहीं रोक सके, हम कुछ रन आउट्स से चूक गए. हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है. मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे रास्ते पर जाना चाहता था. अगर मैं ऐश के ओवर्स खत्म कर सकता हूं, तो मैं सिर्फ ये सुनिश्चित करना चाहता हूं कि तेज गेंदबाज सही ओवर फेंक रहे हैं. आपको इसे किसी बिंदु पर उपयोग करना होगा. नए बल्लेबाज के साथ, उनके लिए गेंदबाजी करने का ये सही समय था. मिलर ने कुछ अच्छे शॉटस भी खेले.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved