Home > दिनेश कार्तिक के लिए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें जो करना चाहिए वही कर रहे’
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिनेश कार्तिक के लिए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उन्हें जो करना चाहिए वही कर रहे’

  • दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे
  • सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक की खुल कर तारीफ की है
  • गावस्कर ने कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिनिशर बताया है

Written by:Sandip
Published: April 19, 2022 03:22:09 New Delhi, Delhi, India

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक शानदार लय में चल रहे हैं. बेंगलोर की तरफ से खेल रहे दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी टी20 विश्व कप भारतीय टीम के लिए फिनिशर (निचले मध्यक्रम में आखिरी ओवरों का बल्लेबाज) की भूमिका निभा सकते है. कार्तिक मौजूदा सत्र में अपनी नयी टीम के लिए बेखौफ होकर रन बना रहे है.

यह भी पढ़ेंः IPL का वो रिकॉर्ड, जो धोनी के अलावा सिर्फ दिनेश कार्तिक ही छू पाए हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस पूर्व कप्तान ने इस सत्र में 32, 14, 44, 7, 34 और 66 रन की पारियां खेली है जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209.57 और औसत 197 का रहा है.

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ उन्होंने कहा कि वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आप उसकी उम्र को मत देखो, बस यह देखो कि वह किस तरह की पारियां खेल रहा है.’’

यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट को बाहर बैठाकर T20 WC में ये प्लेइंग XI उतारे टीम इंडिया

कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर मैच का रुख मोड़ दिया था. उन्होंने इस दौरान अनुभवी मुस्ताफिजूर रहमान और भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद के खिलाफ आसानी से रन बनाये.

इस मैच में टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से उबर कर पांच विकेट पर 189 रन बनाने के बाद 16 रन से जीत दर्ज की और कार्तिक मैन ऑफ द मैच बने.

यह भी पढ़ेंः हैट्रिक लेने के बाद चतुर-चालक-चंचल चहल मैदान पर क्यों लेट गए, खुद बताई वजह

गावस्कर ने कहा, ‘‘ उसने अपने प्रदर्शन से मैच का रुख मोड़ दिया. वह वैसा ही काम कर रहा है जैसा कि छठे या सातवें क्रम के बल्लेबाज से टी20 विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर 2022) में उम्मीद की जायेगी. ’’

कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. इस 36 साल के खिलाडी ने भारत के लिए अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: विरोट कोहली की फ्लॉप बल्लेबाजी, इस सीजन अब तक कितना चला बल्ला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved