Home > SL v AUS 1st ODI: ग्लेन मैक्सवेल ने जड़े 6 छक्के, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Pallekele, Sri Lanka

SL v AUS 1st ODI: ग्लेन मैक्सवेल ने जड़े 6 छक्के, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

  • ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंद में नाबाद 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
  • बारिश के कारण मैच को 44 ओवर का कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का टारगेट मिला.
  • वनिंदु हसारंगा ने 4 विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

Written by:Akashdeep
Published: June 15, 2022 01:57:50 Pallekele, Sri Lanka

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में दो विकेट से जीत दिलाई. मैक्सवेल ने मंगलवार (14 जून) को पाल्लेकल में 51 गेंद की पारी के दौरान छह छक्के और छह चौके जड़े. मैक्सवेल की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन के टारगेट को 9 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. 

यह भी पढ़ें: ललित मोदी ने कहा- ‘तथ्य बदल नहीं सकता IPL मैंने बनाया, मुझे ही बैन कर दिया’

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुनाथिलाका, पथुम निसानका और कुसाल मेंडिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 300 रन बनाए. कुसाल मेंडिस ने 87 गेंद में 86 रन की शानदार पारी खेली. वनिंदु हसारंगा ने आखिरी के ओवरों में 19 गेंद में ताबड़तोड़ 37 रन बनाकर स्कोर 300 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एश्टन अगर और मार्नस लाबुशेन ने दो-दो विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ेंः IPL से अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में धोनी का नाम टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया के लिए चेस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गए. ऐरॉन फिंच (44) और स्टीव स्मिथ (53) के बीच 67 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया जब दो विकेट के नुकसान पर 72 रन के स्कोर पर थी. तभी बारिश के कारण मैच रुक गया. मैच को घटाकर 44 ओवर का कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का टारगेट मिला. 

मार्नस लाबुशेन (24) और मार्कस स्टोइनिस (44) भी जल्दी आउट हो गए. एलेक्स कैरी भी 21 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मैक्सवेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 51 गेंद में छह छक्के और छह चौकों की बदौलत नाबाद 80 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 42.3 ओवर में 282 रन का टारगेट 8 विकेट खोकर हासिल किया.

यह भी पढ़ेंः ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया बड़ी रिकॉर्ड, मुरलीधरन को भी छोड़ा पीछे

शानदार पारी के लिए मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वनिंदु हसारंगा ने 4 विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved