इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात होती है तो ललित मोदी की बात होती है. आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन सुर्खियां बटोर रही है. बीसीसीआई (BCCI) को इससे बड़ा फायदा हुआ है. बीसीसीआई को 48 हजार करोड़ की कमाई हुई है. सोशल मीडिया पर आईपीएल आक्शन से जुड़ी बाते हुई तो ललित मोदी की बात सामने आई. जिस पर ललित मोदी ने अपनी राय रखी.

यह भी पढ़ेंः IPL से अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में धोनी का नाम टॉप पर

ललित मोदी ने ट्वीट पर कहा, उन्होंने (IPL) ने मेरा नाम भी बैन कर दिया है, कमेंट्री के दौरान भी मेरा नाम नहीं लिया जा सकता है. उनके अंदर यही डर है, क्योंकि उन्होंने इसे बनाने के लिए कुछ नहीं किया. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है. ये छोटी मानसिकता वाले हैं. लेकिन ये तथ्य नहीं बदला जा सकता है कि आईपीएल मैंने बनाया है. मेरे लिए यही काफी है.

यह भी पढ़ेंः ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया बड़ी रिकॉर्ड, मुरलीधरन को भी छोड़ा पीछे

बता दें, ललित मोदी ने ये ट्वीट उस बात पर कहा, जिसमें लिखा गया था कि बीसीसीआई को ललित मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि, उनके बिना ये सब संभव ही नहीं होता.

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप हार को याद करते हुए बोले शोएब अख्तर- आज भी आते हैं बुरे सपने

गौरतब है कि, ललित मोदी ही वह शख्स हैं जिन्होंने आईपीएल को शुरू करने में अहम भूमिका निभाई थी. ललित मोदी ही आईपीएल के पहले चेयरमैन थे. उनकी ही अगुवाई में आईपीएल को लॉन्च किया गया था. हालांकि, बाद में उन पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. ललित मोदी ने लंबे वक्त से देश से बाहर हैं.

यह भी पढ़ेंः MUM v UP Ranji SF: पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट, यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक

रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार अगले पांच सालों के लिए आईपीएल के भारतीय टीवी अधिकारों को बरकरार रखने में कामयाब रही है जबकि डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 ने जीते हैं. BCCI को इस डील से केवल भारतीय टीवी और डिजिटल अधिकार से कुल मिलाकर प्रति मैच 107.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.