Home > Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi: सेनवेस पार्क की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Potchefstroom

Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi: सेनवेस पार्क की पिच रिपोर्ट और टी20 रिकॉर्ड देखें

सेनवेस पार्क में महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेले गए. (फोटो साभार: Twitter)

  • सेनवेस पार्क पोटचेफस्ट्रूम की पिच से संतुलित ट्रैक मिलने की उम्मीद है.

  • तेज गेंदबाजों से शुरुआत में कुछ स्विंग और बाउंस उत्पन्न करने की उम्मीद की जाती है.

  • बल्लेबाजों को पिच की गति और उछाल से तालमेल बिठाने की जरूरत पड़ेगी.


Written by:Akashdeep
Published: January 29, 2023 03:39:30 Potchefstroom

Senwes Park Potchefstroom Pitch Report and T20 Records in Hindi; सेनवेस क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम  शहर में स्थित है. यहां दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहला टेस्ट 2002 में खेला गया था. हाईवेल्ड लायंस की टीम यहां अपने कुछ घरेलू मैच भी खेलती है. यहां AFL साउथ अफ्रीका (ऑस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल) के भी मैच खेले जाते हैं. 29 अक्टूबर 2017 को इस मैदान पर पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आयोजित किया गया था. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में बांग्लादेश की मेजबानी की थी. ये साउथ अफ्रीका का 100वां टी20 मैच भी था. 2008 में मैदान का नाम सेडगर्स पार्क से बदलकर सेनवेस पार्क कर दिया गया था. आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi) देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow T20I Records in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड जानें

सेनवेस पार्क पोटचेफस्ट्रूम की पिच रिपोर्ट देखें (Senwes Park Potchefstroom Pitch Report in Hindi)

सेनवेस पार्क पोटचेफस्ट्रूम की पिच से संतुलित ट्रैक मिलने की उम्मीद है. तेज गेंदबाजों से शुरुआत में कुछ स्विंग और बाउंस उत्पन्न करने की उम्मीद की जाती है. बल्लेबाजों को पिच की गति और उछाल से तालमेल बिठाने की जरूरत पड़ेगी. यहां टी20 में पहली पारी का औसत स्कोर 148-173 है.

यह भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

सेनवेस पार्क का T20 रिकॉर्ड (Senwes Park Potchefstroom T20 Records)

कुल मैच- 3
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 1
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 2
पहली पारी का औसत स्कोर- 173
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 148
हाईएस्ट स्कोर- 224/4 (20 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
लोवेस्ट स्कोर- 141/10 (18.3 ओवर) बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें: Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

सेनवेस पार्क का टेस्ट रिकॉर्ड (Senwes Park Potchefstroom Test Records)

कुलमैच – 2
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत मैच- 1
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 1
पहली पारी का औसत स्कोर- 355
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 401
तीसरी पारी का औसत स्कोर- 177
चौथी पारी का औसत स्कोर- 90
हाईएस्ट स्कोर- 496/3 (146 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
लोवेस्ट स्कोर- 90/10 (32.4 ओवर) बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें: Mangaung Oval Bloemfontein Pitch Report in Hindi: मैंगौंग ओवल ब्लोमफोन्टेन की पिच रिपोर्ट देखें

सेनवेस पार्क का ODI रिकॉर्ड (Senwes Park Potchefstroom ODI Records)

कुल मैच- 28
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 10
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच- 16
पहली पारी का औसत स्कोर- 225
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 192
हाईएस्ट स्कोर- 418/5 (50 ओवर) साउथ अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे
लोवेस्ट स्कोर- 45/10 (14 ओवर) नामीबिया बनाम ऑस्ट्रेलिया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved