Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना 2016 में हुई थी. इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च हुए. लखनऊ स्थित सुल्तानपुर रोड के शहीद पथ पर बने स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के आयोजन (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये क्रिकेट स्टेडियम सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी मॉडल पर बना है. खेल परिसर 70 एकड़ में है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, आउटडोर स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और क्रिकेट अकादमी शामिल है. यहां गर्ल्स और बॉयस हॉस्टल समेत एक हेल्थ सेंटर का भी निर्माण किया गया है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इस लेख में हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Records) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Docklands Stadium Melbourne Pitch Report in Hindi: डॉकलैंड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की सबसे संतुलित सतहों में से एक है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 है, जो दूसरी पारी में 129 तक गिर जाता है. सेट बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, लेकिन धीमे गेंदबाजों के लिए भी ये पिच रहती है.

यह भी पढ़ें: The Gabba Brisbane Pitch report in Hindi: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के रिकॉर्ड्स (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Records)

टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक टेस्ट मुकाबला खेला गया है. इस टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता था. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 187 रन, दूसरी पारी का 277, तीसरी पारी का 120 और चौथी पारी का 33 रन है.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

ओडीआई रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 9 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 और दूसरी पारी का स्कोर 212 रन है.

यह भी पढ़ें: Sydney Cricket Ground Pitch Report in Hindi: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

टी20 रिकॉर्ड के बारे में जानें

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 और दूसरी पारी का स्कोर 129 रन है.