Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow T20I Records in Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना साल 2016 में हुई थी. ये क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है. इस क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow T20I Records in Hindi) को बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. ये क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के आयोजन के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये क्रिकेट स्टेडियम सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी मॉडल पर बना है. इस क्रिकेट स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इस लेख में हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: The Gabba Brisbane Pitch report in Hindi: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम के टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड (Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium T20I Records)

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 और दूसरी पारी का स्कोर 129 रन है. इस क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर टीम इंडिया ने बनाया था. भारत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. वहीं, सबसे कम स्कोर वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. 2019 में वेस्टइंडीज 8 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन ही बना पाई थी.

यह भी पढ़ें: Perth Stadium pitch report in Hindi: पर्थ स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की सबसे संतुलित सतहों में से एक है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 157 है, जो दूसरी पारी में 129 तक गिर जाता है. सेट बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, लेकिन धीमे गेंदबाजों के लिए भी ये पिच रहती है.