Home > रिकी पॉन्टिंग ने बताया- कौन बनेगा ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कप्तान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रिकी पॉन्टिंग ने बताया- कौन बनेगा ऑस्ट्रेलिया का नया ODI कप्तान

  • रिकी पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया के नए ODI कप्तान पर अपना सुझाव दिया है. 
  • पॉन्टिंग के मुताबिक- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के अगले ODI कप्तान होंगे. 
  • पॉन्टिंग ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर भी अपनी राय रखी.  

Written by:Akashdeep
Published: September 20, 2022 06:08:59 New Delhi, Delhi, India

ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप चैंपियन बना चुके कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए ODI कप्तान पर अपनी राय दी है. उन्होंने बताया है कि ऐरॉन फिंच के ODI संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी किसे मिलनी चाहिए. फिंच ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ODI क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, वह टी20 में टीम की कप्तानी जारी रखेंगे.   

यह भी पढ़ें: Most international runs: राहुल द्रविड़ को पछाड़ विराट कोहली रचेंगे इतिहास, बस इतने रन दूर

रिकी पॉन्टिंग ने बताया- कौन होगा नया ODI कैप्टन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ICC रिव्यु में संजना गणेशन से बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो मुझे लगता है पैट कमिंस कप्तान होंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि वह सभी एकदिवसीय मैच नहीं खेलता है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उसपर बाकी के सभी तेज गेंदबाजों की तरह पिछले कुछ वर्षों से बहुत अधिक बोझ है.”

यह भी पढ़ें: झल्लाहट में बोले गौतम गंभीर- विराट कोहली को हीरो की तरह पूजना बंद करें

उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि वो चाहते हैं कि किसी भी बड़ी सीरीज के लिए कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क पूरी तरह से फिट रहें.” पॉन्टिंग ने कहा कि अगर पैट कमिंस कप्तान नहीं बने तो ये चौंकाने वाला होगा. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मोहाली के ‘महाराज’ हैं विराट कोहली, T20I में यहां 154 की औसत से बनाए हैं रन

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि स्टीव स्मिथ या डेविड वॉर्नर को भी कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि स्टीव स्मिथ को 2018 के बॉल टेम्परिंग मामले के बाद सजा के तौर पर कप्तानी से हटा दिया गया था और दो साल के लिए कप्तानी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. वहीं, उनके डिप्टी डेविड वॉर्नर को हमेशा के लिए कप्तानी करने से प्रतिबंधित किया गया था. 

हालांकि, पॉन्टिंग का मानना है कि स्मिथ को टेस्ट में उपकप्तानी मिल सकती है तो वॉर्नर के ऊपर से भी बैन हटाया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, BCCI ने शेयर की फोटो

2015 वर्ल्ड कप विनर फिंच ने 2013 में अपना ODI डेब्यू किया था. तब से वह 39.13 की औसत से 17 शतक और 30 अर्धशतक के साथ 5041 रन बना चुके हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म से जूझना पड़ रहा था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 11 सितंबर 2022 को खेला गया मुकाबला उनका आखिरी ODI मुकाबला था. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved