Home > 1983 की असल कहानी: 200 रुपये के भत्ते पर खेली थी कपिल और उनकी टीम, बनी थी विश्व विजेता
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

1983 की असल कहानी: 200 रुपये के भत्ते पर खेली थी कपिल और उनकी टीम, बनी थी विश्व विजेता

  • बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर मूवी लेकर आए हैं.
  • 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों को 1500 रुपये मैच फीस मिली थी.
  • वहीं दैनिक भत्ता 200 रुपये था.

Written by:Akashdeep
Published: December 25, 2021 06:54:45 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर मूवी लेकर आए हैं. ’83’ नाम की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है. फिल्म के साथ ही 1983 वर्ल्ड कप जीत को लेकर चर्चा भी बढ़ गई है. ऐसे में आइए हम आपको 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से जुड़ा एक रोचक तथ्य बताते हैं. 

25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की अगुआई में पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था. टीम इंडिया इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वेस्टइंडीज के बाद बस दूसरी टीम बनी थी. इससे पहले दो दफे वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप जीता था. हालांकि इस महान उपलब्धि को हासिल करने वाली टीम की सैलरी हैरान करने देने वाली थी.

यह भी पढ़ें: Ashes 2021 में अपनी किस्मत बदलने के लिए ENG ने किए 4 बदलाव, देखें दोनों टीमों की Playing XI

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पे-स्लिप एक बार ट्विटर पर साझा की थी. इस तस्वीर में 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की मैच फीस और भत्ता लिखा हुआ है. इस लिस्ट में उस समय टीम इंडिया के मैनेजर रहे बिसन सिंह बेदी की मैच फीस का भी जिक्र है. इस लिस्ट पर तारीख 21 सितंबर 1983 की लिखी हुई है और ये पे-स्लिप वनडे मुकाबले की है.

उस टीम के प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी को प्रति दिन 200 रुपये के हिसाब से तीन दिन का 600 रुपये भत्ता और 1500 रुपये मैच फीस मिली थी.

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए रमीज राजा ने लिखा था, “मुझे इसे सामने लाना पड़ा… 86-87 में भारतीय दौरे के लिए हमें जो भुगतान मिला, उसकी एक कॉपी हासिल करने की कोशिश करूंगा. मुझे अभी तक याद है कि तब मैंने 5 टेस्ट और 6 एकदिवसीय मैच खेले और इसके एवज में मुझे 55000 रुपये दिए गए थे.”

रमीज राजा ने 1983 के एक ODI मैच में भारतीय खिलाड़ियों को मिली मैच फीस की तुलना 1986-87 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर एक खिलाड़ी के तौर पर उनको मिली फीस से की है. राजा को पांच टेस्ट और छह ODI के लिए 55000 रुपये मिले थे.

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के वो 10 क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिसके चलते दुनिया ने उनका लोहा माना

’83’ फिल्म में रणवीर सिंह 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, फिल्म में उनकी पत्नी का रोल उनकी असल पत्नी दीपिका पादुकोण ने किया है. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND: रहाणे या अय्यर नहीं हनुमा विहारी को मिलना चाहिए प्लेइंग-XI में मौका, ये रही वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved