Home > VIDEO: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, शानदार वापसी के साथ जीता लुसाने डायमंड लीग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Lausanne, Switzerland

VIDEO: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, शानदार वापसी के साथ जीता लुसाने डायमंड लीग

  • ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में कमाल का प्रदर्शन किया. 
  • नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंककर खिताब पर कब्जा जमाया. 
  • वर्ल्ड चैम्पिनशिप के दौरान चोटिल होने के चलते नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाए थे.

Written by:Akashdeep
Published: August 27, 2022 01:48:51 Lausanne, Switzerland

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) 89.08 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ लुसाने/लुज़ॉन डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं.

बता दें कि 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा को पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के दौरान ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा था, इसके चलते वह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों से हट गए थे. अब उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने पहले ही प्रयास में जैवलिन को 89.08 मीटर दूर फेंककर पहला स्थान पक्का किया. 

नीरज चोपड़ा का इस टूर्नामेंट में फेंका गया 89.08 मीटर का बेस्ट थ्रो उनके करियर का तीसरा सबसे लंबा थ्रो है. इससे पहले वह इसी साल 89.30 और 89.90 मीटर (नेशनल रिकॉर्ड और नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो) लम्बा थ्रो फेंक चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Video: Anderson Peters के साथ अपने ही देश में हुई मारपीट!

लुसाने/लुज़ॉन डायमंड लीग में शुक्रवार (26 अगस्त) को 89.08 मीटर के अपने पहले थ्रो के बाद नीरज ने दूसरे थ्रो में 85.18 मीटर की दूरी तय की. उन्होंने तीसरा थ्रो नहीं लिया. उनका चौथा प्रयास फाउल था. उन्होंने पांचवां थ्रो भी नहीं लिया और अपने छठे थ्रो व आखिरी थ्रो में भाले को 80.04 मीटर की दूरी तय कराई. हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा गांव के रहने वाले नीरज डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने.

नीरज चोपड़ा से पहले डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं. गौड़ा दो बार दूसरे स्थान पर- 2012 में न्यूयॉर्क और 2014 में दोहा में. और दो बार 2015 में शंघाई और यूजीन में तीसरे स्थान पर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ से हटाया बैन, अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत

टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट जैकब वाडलेज्च (Jakub Vadlejch) 85.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा ने 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय भी बन गए हैं. लुसाने लेग के बाद शीर्ष छह एथलीट ने ज्यूरिख फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. शुक्रवार को मिली जीत से नीरज को 8 अंक मिले, जिससे वह 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, BCCI ने कर दिया ऐलान!

वाडलेज्च 27 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं, उनके बाद जर्मनी के जूलियन वेबर (19 अंक) और ग्रेनेडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (16 अंक) दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं. वेबर और पीटर्स ने लुसाने डायमंड लीग में भाग नहीं लिया.

इन चार के अलावा अमेरिका के थॉम्पसन और लातविया के पैट्रिक गेलम्स ने भी ज्यूरिख फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीरज यहां मेडल जीतने के प्रबल दावेदार हैं. 

नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में निर्धारित 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी 85.20 मीटर क्वालीफाइंग मार्क को तोड़कर क्वालीफाई किया. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved