नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. वह भाला फेंक (Javelin throw) में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हैं. वह पुरुषों की भाला फेंक में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एशियाई एथलीट हैं. भारतीय सेना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सूबेदार नीरज ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. वह ओलंपिक खेलों में शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. नीरज चोपड़ा भारतीय सेना के परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM) और विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) से सम्मानित हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Muhammed Anas Yahiya?

नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो (नेशनल रिकॉर्ड)

नीरज चोपड़ा ने जून 2022 में तुर्कू में पावो नूरमी खेलों के दौरान 89.30 मीटर का थ्रो कर अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके बाद उन्होंने 30 जून को एक ही महीने के अंदर दूसरी बार स्टॉकहोम डायमंड लीग (Diamond League) में 89.94 मीटर (Neeraj Chopra best throw) के थ्रो के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. 

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के खंडरा पानीपत में एक रोर परिवार में हुआ था. उनकी दो बहनें हैं और उनका परिवार बड़े पैमाने पर कृषि से जुड़ा है. उन्होंने चंडीगढ़ के दयानंद एंग्लो-वैदिक कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. पंजाब के जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से वह कला स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर रवि कुमार दहिया?

अंडर-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

नीरज चोपड़ा ने 2016 में पोलैंड के ब्यडगोस्ज़कज़ में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 86.48 मीटर जेवलिन थ्रो किया था, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड. नीरज, भारत के इकलौते वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी एथलीट हैं. 

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दिव्या काकरान?

नीरज चोपड़ा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता, जहां उन्होंने 88.06 मीटर का एक नया भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, और उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक थे.  नीरज चोपड़ा ने तब से 2021 में इंडियन ग्रां प्री में 88.07 मीटर फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था.

उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता, 2016 IAAF विश्व U20 चैंपियन थे, और 86.48 मीटर का विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाया. 

26 अगस्त 2022 को नीरज चोपड़ा ने 89.09 मीटर के थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग मीटिंग में पहला स्थान हासिल किया, जिससे उन्होंने ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया.