Home > IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट

मुंबई और राजस्थान के बीच 42वां मैच (फोटोः Twitter)

  • आईपीएल में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं.

  • रन रेट बनाए रखने के लिए कई बार बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं.

  • आइए जानते हैं कि आईपीएल में किस टीम ने पावरप्ले में सबसे कम रन बनाए हैं.


Written by:Gautam Kumar
Published: April 14, 2023 12:32:56 New Delhi

IPL Records: पावरप्ले टीम की पारी का अहम हिस्सा होता है. कोई भी टीम पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना चाहती है. कई बार बल्लेबाज पावरप्ले में रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा देते हैं और पावरप्ले का पूरा फायदा नहीं उठा पाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में हम बात करेंगे आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम की. तो आइए जानते हैं कि आईपीएल में किस टीम ने पावरप्ले में सबसे कम रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा Duck Out होनेवाले खिलाड़ी, लिस्ट में धांकड़ प्लेयर

राजस्थान रॉयल्स 14/2 बनाम आरसीबी (2009)

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में सबसे कम पावरप्ले स्कोर बनाने वाली पहली टीम थी. आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने कुल 133 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स के प्रवीण कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से अहम विकेट चटकाकर शुरुआती ओवरों में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाल दिया. राजस्थान रॉयल्स द्वारा में पावरप्ले 14/2 ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

सनराइज हैदराबाद 14/3  बनाम आरआर (2022)

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सबसे कम पावरप्ले रन बनाए. संजू सैमसन की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में ट्रेंट बोल्ट और चहल की लगातार गेंदबाजी के कारण सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर केवल 14 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स 15/2 बनाम केकेआर (2011)

पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा बनाए गए सबसे कम रन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैं. 2011 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की इकबाल अब्दुल्ला और यूसुफ पठान की शानदार फिरकी गेंदबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 ओवर में 15 रन पर रोक दिया था. यह आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले टॉप 5 ओपनिंग जोड़ियां

चेन्नई सुपर किंग्स 16/1 बनाम डीसी (2015)

आईपीएल 2015 में, श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी खेलकर उन्हें मैच जीतने में मदद की. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में सीएसके के बल्लेबाजों को सिर्फ 16 रन पर रोक दिया. यह आईपीएल 2015 का सबसे कम पावरप्ले स्कोरिंग मैच था. इस मैच के हीरो रहे जहीर खान जिन्होंने 04 ओवर फेंके और 09 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल 2023 में लगा 5 गेंद में 5 छक्का, पहले 4 खिलाड़ियों के नाम था ये रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स 16/1 बनाम आरसीबी (2019)

इस लिस्ट में आखिरी नाम चेन्नई सुपर किंग्स का ही है. आरसीबी ने चेन्नई के लिए 70 रन का टारगेट रखा था. जवाब में चेन्नई की टीम ने पहले छह ओवर में 16 रन ही बना सकी. हालांकि, चेन्नई ने यह मैच 17वें ओवर में ही जीत लिया.

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved