Home > IPL 2022: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले बल्लेबाज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

IPL 2022: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले बल्लेबाज

  • गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया.
  • वह उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने.
  • ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर 43 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

Written by:Kaushik
Published: April 03, 2022 04:50:07 Mumbai, Maharashtra, India

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच के हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की. गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना पाई.

यह भी पढ़ें: इरफान पठान और सुरेश रैना ने हार्दिक पांड्या की वापसी पर कही ये बड़ी बात

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मुकाबले में 29 गेंदों पर 43 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. साथ ही सात चौके भी जड़े. लेकिन टीम की हार के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत ने अपने लिए एक बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है.

यह भी पढ़ें: IPL GT vs DC: गुजरात ने दिल्ली को 14 रनों से हराया, लॉकी फर्ग्यूसन ने झटके 4 विकेट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने वो कर दिखाया है, जो अभी तक टीम के किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है. पंत पहले ऐसे प्लेयर बन गए है, जिन्होंने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2500 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL MI vs RR: राजस्थान ने 23 रनों से जीता मैच, बटलर का शतक लगाना हुआ सफल

इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभी तक किसी भी प्लेयर्स ने ये कारनामा नहीं किया है. पंत पिछले सीजन में भी दिल्ली की टीम के कप्तान थे जबकि 2020 में दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: IPL MI vs RR: ईशान-तिलक की जोड़ी ने मचाया धमाल, दोनों ने जड़ डाला अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी और मैच को हार गई. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 29 बॉल में 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े. पृथ्वी शाॅ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. 7 बॉल पर सिर्फ 10 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. ललित यादव ने 22 बॉल पर 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें: CSK के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टीम में जल्द वापसी करेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर

दिल्ली कैपिटल्स के अब तक दो मुकाबले हुए हैं और उन्हें 1 में जीत और 1 में हार मिली. कुल मिलाकर दिल्ली के पास अभी 2 अंक है और उन्होंने प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जॉस बटलर ने 4, 6, 6, 4, 6 के साथ मचाया कोहराम, एक छक्का 101 मीटर का था

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved