Home > भारतीय पुरुष हॉकी टीम: कोच, कप्तान, कुल मेडल और इतिहास
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारतीय पुरुष हॉकी टीम: कोच, कप्तान, कुल मेडल और इतिहास

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1928 में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता और 1960 तक लगातार छह गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक में अजेय रही. भारत ने 1975 में विश्व कप भी जीता था.

Written by:Akashdeep
Published: July 27, 2022 09:38:11 New Delhi, Delhi, India

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India men’s national field hockey team) को ‘मेन इन ब्लू’ और ‘भारत आर्मी’ के नाम से भी जानते हैं. ये 2008 से हॉकी इंडिया के तहत खेल रही है, वहीं उससे पहले एसोसिएशन का नाम इंडियन हॉकी फेडरेशन (1925-2008) था. टीम के हेड कोच ग्राहम रिड हैं, जबकि असिस्टेंट कोच ग्रेग क्लार्क हैं. 1928 में टीम ने अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता और 1960 तक भारतीय पुरुष टीम लगातार छह गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक में अजेय रही. भारत ने 1975 में विश्व कप भी जीता था. भारत की हॉकी टीम ओलंपिक में अब तक की सबसे सफल टीम है, जिसने 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1956, 1964 और 1980 में कुल आठ गोल्ड मेडल जीते हैं.

यह भी पढ़ें: CWG flag bearers for India: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ध्वजवाहक रहे एथलीट्स की लिस्ट

मनप्रीत सिंह टीम के मौजूदा कप्तान हैं. भारतीय हॉकी टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी दिलीप टर्की हैं, उन्होंने भारतीय जर्सी में कुल 412 मैच खेले हैं. भारतीय टीम की हालिया रैंक (जुलाई 2022) की बात करें तो वह पांचवें नंबर पर है. हाल के दिनों में भारत नंबर-3 पर भी रहा है.  

ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम

1928 से भारत कुल 21 बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुका है. इसमें से भारत ने सर्वाधिक 8 बार गोल्ड मेडल जीता है. जिसमें लगातार छह गोल्ड मेडल शामिल हैं. साथ ही भारत के पास एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बॉक्सर निखत जरीन?

वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम

1971 से भारत 15 हॉकी वर्ल्ड कप खेल चुका है. इसमें से एक बार 1975 में वह चैंपियन बना है. एक बार भारत दूसरे नंबर पर और एक बार तीसरे नंबर पर भी रहा है. 

एशियाई खेलों में भारत ने तीन गोल्ड, 9 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं एशिया कप में तीन गोल्ड, 5 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के पास दो सिल्वर मेडल हैं. दोनों मेडल 2010 या उसके बाद आए हैं.   

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में किस भारतीय खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल? जानें

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ऑल-टाइम स्टार 

मेजर ध्यानचंद , लेस्ली क्लॉडियस, बलबीर सिंह सीनियर, अजीत पाल सिंह, उधम सिंह, के डी सिंह बाबू, मोहम्मद शाहिद, धनराज पिल्ले और गगन अजीत सिंह. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved