Home > Ind vs SA: आवेश खान ने किया कमाल, भारत ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Rajkot, Gujarat, India

Ind vs SA: आवेश खान ने किया कमाल, भारत ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

  • भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रन से करारी शिकस्त दी
  • आवेश खान ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये
  • भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को ऑलआउट कर दिया

Written by:Sandip
Published: June 17, 2022 05:05:26 Rajkot, Gujarat, India

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चौथा टी20 मैच रोजकोट में खेला गया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 170 रन का टारगेट दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज 87 रन पर ही ऑलआउट हो गए और टीम इंडिया ने 82 रन से मैच को जीत लिया. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर मैच को जीता दिया. आवेश खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की. वहीं युजवेंद्र चहल ने भी उनका साथ दिया. टीम इंडिया ने सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ला दिया है. अब पांचवां मैच फाइनल मैच होगा.

यह भी पढ़ेंः रितुराज गायकवाड़ के मुरीद हुए डेल स्टेन,कहा खेल को पढ़ लेता है ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक 20 रन का स्कोर किया गया. जिसे रस्सी वैन डेर डूसन ने बनाया.

साउथ अफ्रीका का स्कोर बोर्ड- टेम्बा बावुमा (c)8 रन रिटायर्ड हैर्ड , क्विंटन डी कॉक (w) 14 रन, रस्सी वैन डेर डूसन 20 रन, डेविड मिलर 9 रन, हेनरिक क्लासेन 8 रन, ड्वेन प्रिटोरियस 0 रन, केशव महाराज 0 रन, मार्को जानसेन12 रन, लुंगी एनगिडी 4 रन , तबरेज़ शम्सी 4 रन, एनरिक नॉर्ट 1 रन.

यह भी पढ़ेंः 26 छक्के 36 चौके: नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर इंग्लैंड का ऐसा कहर, नींद नहीं आएगी

भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.आवेश खान ने सबसे अधिक 4 विकेट लिये. वहीं, युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाये. हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिये. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को विकेट हासिल नहीं हुआ.

पहले बल्लेबाजी करने के लिए ओपनर रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन आए. रितुराज 7 गेंद में 5 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार हो गए. वहीं, 26 गेंद खेलकर 27 रन बनाकर ईशान किशन एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 2 गेंद खेलकर 4 रन के स्कोर पर मार्को जेनसन की गेंद का शिकार हो गए.

यह भी पढ़ेंः जोस बटलर का इंग्लैंड के लिए ODI तेज शतक, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

वहीं, अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर लय में नहीं दिखा. उन्होंने 23 गेंद में 17 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद का शिकार हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभालने की कोशिश की. हार्दिक पांड्या ने 31 गेंद में 46 रन और दिनेश कार्तिक ने 27 गेंद में 55 रन की पारी खेली. जिससे टीम का स्कोर सम्मानजनक बन सका. आखिर में अक्षर पटेल ने नाबाद 8 रन और हर्षल पटेल ने नाबाद 1 रन बनाए और टीम का स्कोर 169 रन पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः 50 ओवर, 498 रन: इंग्लैंड ने बनाया ODI क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

साउथ अफ्रीका के ओर से लुंगी एनगिडी ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाये. जबकि मार्को जेनसन, ड्वेन प्रिटोरियस, एनिरक नॉर्टजे और केशव महाराज को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved