इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच आज तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे. इंग्लैंड की तरफ से 26 छक्के और 36 चौके जड़े गए. इनकी बदौलत इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का विशालकाय स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था. इंग्लैंड ने ऐसा करके 4 साल पहले का अपना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रमंडल खेल 2022 किस देश में आयोजित किए जाएंगे

नीदरलैंड्स बनाम इंग्लैंड पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने धमाकेदार पारी खेली. इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 का विशालकाय स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. 

यह भी पढ़ेंः जोस बटलर का इंग्लैंड के लिए ODI तेज शतक, अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. इंग्लैंड के बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 93 गेंद खेलकर 122 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, डेविड मालन ने 109 गेंद पर 125 रन रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े.

यह भी पढ़ेंः 50 ओवर, 498 रन: इंग्लैंड ने बनाया ODI क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने सिर्फ 70 गेंद पर 162 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 छक्के और 7 चौके जड़े. ऐसा कहा जा सकता है कि जोस बटलर ने अपनी सुनामी से नीदरलैंड्स के सभी गेंदबाजों को मात दे दी. अगर लियाम लिविंगस्टोन की बात करें तो उनकी पारी बहुत शानदार रही. उन्होंने सिर्फ 22 गेंद पर 66 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इस तरह इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ेंः जल्द ही संन्यास ले सकता हैं यह दिग्गज क्रिकेटर! विराट के बाद कोई पूछने वाला नहीं

नीदरलैंड्स का स्क्वाड

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, मूसा अहमद, बास डी लीड, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), पीटर सीलार (सी), लोगान वैन बीक, फिलिप बोइसेवेन, शेन स्नाटर, आर्यन दत्त

इंग्लैंड का स्क्वाड

जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, डेविड मालन, इयोन मोर्गन (c), जोस बटलर (wk), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, डेविड विली, रीस टॉपली