Home > अरे ये क्या कर दिया विराट! ODI क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड कोहली के नाम हुआ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अरे ये क्या कर दिया विराट! ODI क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड कोहली के नाम हुआ

  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI में शून्य पर आउट हुए विराट कोहली. 
  • ये 14वां मौका था जब विराट कोहली ODI में बिना खाता खोले आउट हुए हों.
  • सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट का चौथा नंबर. 

Written by:Akashdeep
Published: January 22, 2022 06:02:51 New Delhi, Delhi, India

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी ODI सीरीज में विराट ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने के साथ ही वह रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ एक अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गए. 

यह भी पढ़ें: केएल राहुल बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें लखनऊ-अहमदाबाद ने किसे और कितने में खरीदा

ये 14वां मौका था जब विराट कोहली ODI में बिना खाता खोले आउट हुए हों. इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और ODI कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित और द्रविड़ दोनों 13 बार ODI में शून्य पर आउट हुए हैं.  

ODI क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग के साथ विराट चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (20), दूसरे नंबर पर युवराज सिंह (18) और तीसरे नंबर पर सौरभ गांगुली (16) हैं. 

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में 3 भारतीय क्रिकेटर, विराट नहीं बना पाए जगह, ये बने कप्तान

33 साल के विराट ने तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी है. पिछले पांच सालों में पहली बार वह बिना कप्तान रहते हुए ODI सीरीज खेल रहे हैं. विराट, केशव महराज की गेंद पर पांच बॉल खेलने के बाद कवर फील्डर को कैच दे बैठे. 

कोहली ने आखिरी बार ODI में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में शतक लगाया था. कोहली पिछली 17 ODI पारियों में शतक नहीं लगा पाए हैं. ये उनके दो ODI शतकों के बीच सबसे लंबा इंतजार भी है. इससे पहले उन्हें 17 पारियों का इंतजार 2011 में फरवरी से नवंबर के बीच करना पड़ा था. 

कोहली सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि रेड बॉल क्रिकेट में भी शतकों के सूखे से गुजर रहे हैं. विराट पिछले दो सालों में 30 से कम की औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनका आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में आया था. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम को दूसरे ODI में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. पहले ODI में भी टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ तीन मैच की ODI सीरीज में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज कर ली है. अब तीसरा ODI 23 जनवरी को केप टाउन में खेला जाएगा.  

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: पहले ही मैच में IND के सामने PAK, पिछली बार जीत गए तो क्या, अभी भी भारत 5-1 से आगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved