भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में छह बार आमने-सामने आ चुकी है. इसमें से पांच मुकाबले जहां भारत ने जीते हैं, वहीं पिछली बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (2022 T20 World Cup) का शेड्यूल आ चुका है और भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर आमने-सामने होंगी. आइए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास जान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड में अभी भी 5-1 से आगे है भारत 

भारत और पाकिस्तान का छह दफे टी20 वर्ल्ड कप में आमना-सामना हुआ है और इसमें से पांच दफे पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीम के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों में टीम इंडिया की जीत हुई थी. इसके बाद 2012, 2014 और 2016 में भी पाकिस्तान की टीम भारत के सामने आई और अंजाम एक ही निकला, हार. हालांकि, 2021 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद भारत अभी भी 5-1 से आगे है. 

T20 World Cup 2007, ग्रुप स्टेज

भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में 2007 में ग्रुप मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हुई थी. इस मैच में भारत ने 141 रन बनाए थे. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 141 रन बना लिए लेकिन मैच टाई हो गया. इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ें: ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में 3 भारतीय क्रिकेटर, विराट नहीं बना पाए जगह, ये बने कप्तान

T20 World Cup 2007, फाइनल 

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत-पाकिस्तान का दोबारा आमना-सामना हुआ और ये टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच था. जोहानसबर्ग में खेले गए इस मैच में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज कर पहला वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रन से हराया था. भारत ने 157 रन बनाए थे. लेकिन पाकिस्तान महज 5 रन से चूक गया था.

T20 World Cup 2012

टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच Super 8 का ग़्रुप 2 का मुकाबला खेला गया था. इसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए थे. वहीं, भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को 8 विकेट से जीत लिया था. विराट कोहली ने इस मैच में 78 रन की पारी खेली थी.

T20 World Cup 2014

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत-पाक के बीच ग़्रुप 2 का मुकाबला खेला गया था. भारत के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को 130 रन के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से इस मैच को जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: ICC ने की टीम इंडिया की बेइज्जती! T20 के बाद ODI टीम ऑफ द ईयर में भी किसी भारतीय को जगह नहीं

T20 World Cup 2016

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के Eden Gardens में दोनों की भिड़ंत हुई. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बारिश के चलते इस मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम ने इस मैच को 15वें ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया था. इस मैच में भी विराट कोहली ने शानदार 55 रन की पारी खेली.

T20 World Cup 2021 

ये पहली बार था जब भारत को पाकिस्तान के हाथों क्रिकेट वर्ल्ड कप के किसी मैच में हार मिली हो. इससे पहले चाहे ODI वर्ल्ड कप हो या टी20 जीत भारत की ही हुई थी. दुबई में खेले गए इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने ओपनर्स को सस्ते में आउट कर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था. भारत ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. पाकिस्तान के ओपनर्स मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने बिना विकेट खोए टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया था. 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में छिनी टीम इंडिया की बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड नंबर वन, देखें ताजा ICC Test rankings

भारत और पाकिस्तान का ODI वर्ल्ड कप में सात बार आमना-सामना हुआ है और हर बार पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का शेड्यूल 

भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – 23 अक्टूबर

भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड – अक्टूबर 27

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ स्टेडियम – 30 अक्टूबर

भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड ओवल – 2 नवंबर

भारत बनाम ग्रुप बी विजेता, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – 6 नवंबर

यह भी पढ़ें:IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए खेलेंगे! जानें कितने में हुई डील