Home > झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में फूट-फूटकर रोई हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .London, UK

झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में फूट-फूटकर रोई हरमनप्रीत कौर, देखें वीडियो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना विदाई मैच खेल रही है. इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर भावुक हो गई. आप भी देखें वीडियो.

Written by:Vishal
Published: September 24, 2022 11:52:18 London, UK

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और इंग्लैंड (England) के बीच लॉर्ड्स में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चल रहा है. ये मुकाबला अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के लिए बहुत खास है क्योंकि वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए उतरी हैं. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश यही रहेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दें. आपको मालूम हो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.

यह भी पढ़ें: आखिरी मुकाबले में सिसक सिसक कर रोए Roger Federer, वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच से पहले झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को उनकी शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए टीम इंडिया की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट में दिया गया. ये पल झूलन और बाकी सभी खिलाड़ियों के लिए काफी इमोशनल था. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) तो अपनी भावनाओं पर काबू न रख सकी और फूट-फूटकर रोने लगी. इसके बाद झूलन गोस्वामी ने कप्तान हरमनप्रीत का हौसला बढ़ाया. कप्तान हरमनप्रीत का भावुक होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के नाम हुआ सबसे ज्यादा T20I छक्के जड़ने का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, झूलन गोस्वामी ने इस मुकाबले से पहले कहा था कि ‘बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद. इस मौके के लिए धन्यवाद, ये विशेष लम्हा है. मैंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं. सबसे महत्वपूर्ण चीज ये है कि हम श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं. प्रत्येक लम्हे के साथ काफी इमोशंस जुड़े हैं.’

यह भी पढ़ें: IND v AUS 2nd T20: नागपुर में गरजे कप्तान रोहित, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर सीरीज 1-1 से बराबर

झूलन गोस्वामी ने 19 साल की आयु में 2002 में डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं. झूलन गोस्वामी ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 254 और टी-20 में 56 विकेट हासिल किए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved