Home > इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बना सकती है चयन समिति का अध्यक्ष, जल्द होगा ऐलान!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बना सकती है चयन समिति का अध्यक्ष, जल्द होगा ऐलान!

चेतन शर्मा को बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अब नए अध्यक्ष की तलाश जारी है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम सामने आ रहा है. चलिए डिटेल में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 09, 2022 08:54:14 New Delhi, Delhi, India

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) बीसीसीआई चयन समिति (BCCI Selection Committee) के नए अध्यक्ष बनाएं जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) द्वारा इसका ऐलान जल्द किया जा सकता है. इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई चयन समिति के चुनने का अंतिम रूप दे रही है. वहीं, इस महीने के आखिर तक बोर्ड उनके नाम का एलान कर सकती है.   

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश दौरा छोड़ मुंबई लौटे कप्तान रोहित शर्मा, ये दो खिलाड़ी भी हुए सीरीज से बाहर

BCCI जल्द कर सकती है घोषणा 

इनसाइडस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि ‘नई सलेक्शन कमिटी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस महीने के अंत के पहले नई चयन समिति की घोषणा हो सकती है. वेंकटेश प्रसाद सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने इस पद के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है, लेकिन उन्हें नए अध्यक्ष के रूप में सभी से विश्वासमत मिलने की पूरी संभावना है’.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN 3rd ODI: टीम इंडिया में अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, इन्हें मिली कमान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए चयन समिति के अध्यक्ष का ऐलान करने से पहले सीएसी शॉर्टलिस्ट किए गए सभी क्रिकेटरों का अगले हफ्ते इंटरव्यू लेगी. इस पद के लिए पूर्व चयन समिति अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भी दोबारा आवेदन दिया है. हालांकि बीसीसीआई और सीएसी चेतन शर्मा को दोबारा अवसर देने के बारे में फिलहाल निश्चित नहीं है.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मैच हारने के बाद भी Rohit Sharma ने रचा इतिहास, क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल

वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट करियर रहा है शानदार 

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट करियर गज़ब का रहा है. उन्होंने भारत के लिए कुल 161 वनडे मैच खेले हैं. इन मुकाबले में उन्होंने 196 विकेट झटके. इसके अलावा वे टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट मैचों में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 96 विकेट हासिल किए. आपको मालूम हो कि वेंकटेश प्रसाद को टीम इंडिया का काफी प्रभावशाली गेंदबाज माना जाता है. वर्तमान समय में प्रसाद क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. वेंकटेश प्रसाद ने पहले भारत के हेड कोच पद के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन वे टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बन पाए थे.     

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved