Home > Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच से पहले केएल राहुल ने कही बड़ी बात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच से पहले केएल राहुल ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा की वो इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 27, 2022 03:15:20 New Delhi, Delhi, India

Asia Cup 2022: लगभग एक साल बाद भारत और पाकिस्तान ( India vs Pakistan) एक बार फिर क्रिकेट (Cricket) मैच में आमने-सामने होने वाले हैं. भारत टी20 वर्ल्ड कप में
मिली हार का बदला लेने उतरेगा. तो वहीं पाकिस्तान एक बार फिर भारत को हराना चाहेगा.
लेकिन इन सबके बीच भारत के उपकप्तान केएल राहुल( KL Rahul) ने इस मैच को लेकर अपनी उत्सुकता
भी जाहिर की है.

टी20 टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शनिवार (27 अगस्त) से शुरू हो रहा है, लेकिन
प्रशंसक भारत और पाकिस्तान के बीच
ब्लॉकबस्टर भिड़ंत का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: PAK को लगा दूसरा बड़ा झटका, शाहीन के बाद ये स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“हम सभी बहुत उत्साहित हैं. खिलाड़ियों के
रूप में, हम हमेशा भारत-पाक मैच का इंतजार करते हैं
क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ कहीं और नहीं बल्कि इन बड़े टूर्नामेंटों में खेलते
हैं.”

जैसा कि हमने देखा है, “भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का इतिहास बहुत बड़ा है, दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ प्रतिद्वंद्विता करते रहे हैं और
दोनों के बीच के खेल हमेशा हाई इंटेंसिटी के रहे हैं. खिलाड़ियों के रूप में,
हमने हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच खेलने का सपना देखा है और यह
हम सभी के लिए खुद को चुनौती देने का एक शानदार अवसर है.”

यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, BCCI ने कर दिया ऐलान!

राहुल ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे
की कप्तानी की, लंबी चोट से वापसी करते हुए उन्होंने
टीम को 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला जीत दिलाई.
पिछले साल T-20 वर्ल्ड कप में राहुल को पाकिस्तान के
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने तीन रन पर बोल्ड किया था जिसके बाद भारत की
बल्लेबाजी को ध्वस्त हो गयी थी. हालांकि, शाहीन
घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं, जिससे भारत की जीत की संभावना बढ़ जाएगी.

राहुल ने कहा, “हमने शाहीन अफरीदी को देखा है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों
में कैसा प्रदर्शन किया है. वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, एक गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं. बाएं हाथ
के तेज गेंदबाज इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक हैं, वे बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बन रहे हैं.”

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2022 में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया, इस वजह से पक्की है जीत

राहुल ने कोहली की खराब फॉर्म पर कहा
कि टीम “चिंतित नहीं है” और स्टार बल्लेबाज जल्द ही बल्लेबाजी के अपने
उच्च मानकों पर वापस आ जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच T20I
रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30   शुरू होगा.

भारत एशिया कप टीम: रोहित शर्मा
(कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत
(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र
जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह,
अवेश खान.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved