Home > अजिंक्य की कप्तानी का कमाल, यशस्वी का दोहरा शतक, वेस्ट जोन बना Duleep Trophy चैंपियन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Coimbatore, Tamil Nadu, India

अजिंक्य की कप्तानी का कमाल, यशस्वी का दोहरा शतक, वेस्ट जोन बना Duleep Trophy चैंपियन

  • दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया.
  • अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी 2022 पर कब्जा जमाया.
  • यशस्वी जायसवाल को दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Written by:Akashdeep
Published: September 25, 2022 07:34:17 Coimbatore, Tamil Nadu, India

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में वेस्ट जोन (West Zone) की टीम ने दलीप ट्रॉफी 2022 (Duleep Trophy 2022) पर कब्जा जमा लिया है. यशस्वी जायसवाल को दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि तीन मैच में 13 विकेट चटकाने वाले जयदेव उनादकट प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. दोनों ही खिलाड़ी विजेता वेस्ट जोन के हैं. 

यह भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने की ‘मांकडिंग’ तो रविचंद्रन अश्विन बोले- वो हीरो हैं

दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया. कोयंबटूर में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. विकेटकीपर हेत पटेल के 98 और जयदेव उनादकट के नाबाद 47 रन की बदौलत वेस्ट जोन ने पहली पारी में 270 रन बनाए. साउथ जोन के स्पिनर साई किशोर ने 5 विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें: ICC: क्या है मांकडिंग का नियम? जानिए सबसे पहले किसने किया था इसका इस्तेमाल

इसके जवाब में साउथ जोन ने पहली पारी में 327 रन बनाकर 57 रन की बढ़त हासिल कर ली. बाबा इंद्रजीत की 118 रन की पारी, मनीष पांडे के 48 रन और कृष्णप्पा गौतम के 43 रन की बदौलत साउथ जोन ने ये बढ़त हासिल की. बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद उनादकट ने 4 विकेट भी चटकाए. 

दूसरी पारी में वेस्ट जोन व मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 265 रन की बेहतरीन पारी खेली. 323 गेंदों की पारी में उन्होंने 30 चौके और 4 छक्के जड़े. सरफराज खान ने भी शतकीय पारी खेली. उन्होंने 178 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली. वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 585 रन बनाए और 528 रन की बढ़त बना ली. 

यह भी पढ़ें: जीत के साथ समाप्त झूलन गोस्वामी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर, मिली शुभकामनाएं

चौथी पारी में साउथ जोन 234 रन पर सिमट गई और वेस्ट जोन ने दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 294 रन से जीत लिया. चौथी पारी में शम्स मुलानी ने 4, उनादकट और अतीत सेठ ने दो-दो विकेट चटकाए. अगले हफ्ते सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच ईरानी ट्रॉफी खेली जाएगी.  

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: कब और कहां खेले जाएंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

साउथ जोन प्लेइंग XI: रोहन कुन्नुमल, मयंक अग्रवाल, बाबा इंद्रजीत, हनुमा विहारी (c), मनीष पांडे, रिकी भुई (wk), कृष्णप्पा गौतम, रविश्रीनिवासन साई किशोर, तुलसी थम्पी, तेलुकुपल्ली रवि तेजा, चीपुरपल्ली स्टीफन

वेस्ट जोन प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, प्रियांक पांचाल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, अतीत शेठ, शम्स मुलानी, हेत पटेल (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, जयदेव उनादकट, चिंतन गाजा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved