Home > बॉलीवुड के बाद अब क्रिकेट के पीछे पड़ा बायकॉट गैंग, उठी #BoycottIPL की मांग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dubai - United Arab Emirates

बॉलीवुड के बाद अब क्रिकेट के पीछे पड़ा बायकॉट गैंग, उठी #BoycottIPL की मांग

  • भारत को एशिया कप सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 
  • इस हार के बाद भारत के एशिया कप फाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है. 
  • नाराज फैंस आईपीएल को बायकॉट करने की कर रहे हैं. 

Written by:Akashdeep
Published: September 07, 2022 02:35:14 Dubai - United Arab Emirates

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका (IND vs SL) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद भारत के एशिया कप फाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है. बहुत से भारतीय फैंस इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इंडियन प्रीमियर लीग को बायकॉट (Boycott IPL) करने की मांग कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup points table: जानें भारत अभी भी कैसे खेल सकती है एशिया कप का फाइनल

आइए देखें लोग क्या कह रहे हैं

फैंस का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी और बोर्ड सिर्फ पैसा कमाने में व्यस्त हैं. ऐसे में आईपीएल को बंद कर देना चाहिए.  

एक ने तो ICC रैंकिंग में टॉप पर चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर सवाल खड़े किए हैं. उनका मानना है कि सूर्यकुमार सिर्फ खराब गेंदबाजी के खिलाफ ही अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. 

कुछ लोगों ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मिस करते हुए पोस्ट शेयर किया है. 

लोगों ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर गुस्सा दिखाया है. पंत ने मैच में 13 गेंद में 17 रन बनाए थे. वो बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए थे.  

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली कप्तानी

भारत ने जीत के लिए श्रीलंका को 174 रनों का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 34 रनों का अहम योगदान दिया था. दिलशान मधुशंका ने शानदार प्रदर्शन किया.उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. कप्तान दसुन शनका ने 2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में उड़कर लपका ऐसा अद्भुत कैच, देखने वाला हर शख्स रह गया स्तब्ध

भारत के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ जीत हासिल की. भारत के खिलाफ कुसल मेंडिस और पथुम निसंका ने शानदार शुरुआत की. इन दोनों की बीच मजबूत साझेदारी बनी. मेंडिस ने 37 गेंदों में 57 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे और निसंका ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. चरिथ असलंका बिना रन बनाए आउट हो गए. अंतिम ओवरों में भानुका राजपक्षे और दासुन शनका ने बढ़िया पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः सुनील गावस्कर फिर विराट कोहली से हुए नाराज, जानें अब क्या हुआ

राजपक्षे ने 17 गेंदों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं शनका ने 18 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved