Home > ये हैं भारत के ऐसे मंहगे होटल जो पानी में तैरते हैं, देखकर आपके भी उ़़ड जाएंगे होश
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ये हैं भारत के ऐसे मंहगे होटल जो पानी में तैरते हैं, देखकर आपके भी उ़़ड जाएंगे होश

क्या आप भारत के फ्लोटिंग होटल के बारे में जानते हैं? वैसे फ्लोटिंग होटल कोई नई चीज नहीं है, ये ट्रेंड लंबे समय से भारत में है. देश में कई तैरते हुए होटल बने हुए हैं.

Written by:Stuti
Published: April 10, 2022 03:13:37 New Delhi, Delhi, India

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि भारत में एक से एक होटल देखने लायक हैं. यहां कि सुविधाएं, तौर-तरीके, बनावट की सुंदरता देखते ही बनती है. लेकिन क्या आप भारत के फ्लोटिंग होटल के बारे में जानते हैं? वैसे फ्लोटिंग होटल कोई नई चीज नहीं है, ये ट्रेंड लंबे समय से भारत में है. देश में कई तैरते हुए होटल बने हुए हैं, जो पहले कभी गेस्ट हाउस या सिर्फ होटल हुआ करते थे, लेकिन आज ये प्रॉपर्टीज ठहरने के लिए एक लग्जरी बन चुकी है.

उत्तराखंड

लेआरओआई फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स उत्तराखंड में एक लक्जरी प्रॉपर्टी है. यहां पर 20 तैरती झोपड़ियां हैं, जो झील के बीचों-बीच स्थित है. यहां जाने पर आपको एक से एक सुविधाएं मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: होटल बुक करते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान, बच जाएंगे काफी रुपये

श्रीनगर

श्रीनगर में मुमताज पैलेज हाउसबोट सबसे बेस्ट है. अगर आप कश्मीर घूमने गए हैं और ठहरने के लिए हासबोट की तलाश कर रहे हैं, तो डल झील पर मुमताज पैलेस हाउसबोट आपके लिए अच्छा विकल्प है. यह भारत के तैरते होटल में से सबसे बेस्ट है.

त्रिवेंद्रम

त्रिवेंद्रम में स्थित पूवर आइलैंड रिजॉर्ट बेहद खूबसूरत जगह है. यह होटल लोगों को बार-बार यहां रुकने के लिए आकर्षित करता है. त्रिवेंद्रम में पूवर आयलैंड रिजॉर्ट पर 12 तैरते हुए कॉटेज हैं. ये सभी कॉटेज लोकल आर्किटेक्चर से प्रेरित हैं.

यह भी पढ़ें: कम भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों की हैं तलाश, तो ये 5 मोह लेंगे आपका मन

कोलकाता

द फ्लोटल हुगली नदी के घाट पर कोलकाता में बना हुआ एक जहाज की थीम पर बना हुआ है. इसलिए यह होटल जहाज पर रहने का अनुभव देता है. यहां से आप हावड़ा ब्रिज के सुंदर नजारों को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: देश की ऐसी 5 चाय, जिनको पीना तो दूर आपने नाम तक नहीं सुना होगा

मुंबई

मुंबई में स्थित ऐबी सिलेस्टियल बेस्ट जगह में से एक है. देखा जाए, तो मुंबई में एबी सिलेस्टियल कोई होटल नहीं है, बल्कि यह 3 मंजिला यॉट है. बता दें कि यह मुंबई का पहला फ्लोटिंग होटल है. इसमें 660 मेहमानों के ठहरने की क्षमता है.

यह भी पढ़ें: विदेश में बसने का सपना हो सकता है पूरा, ये देश दे रहे लाखों रुपये

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved