आज के समय में ज्यादातर लोगों को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है, लेकिन कुछ लोग होटल बुकिंग (Hotel Booking) करते समय ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिससे ट्रिप में खलल पैदा हो सकता है. ध्यान रहे कि जब भी आप किसी ट्रिप पर जाएं तो होटल बुकिंग पर खास ध्यान दें नहीं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ज्यादातर लोग डेस्टिनेशन से लेकर शॉपिंग (Shopping) तक प्लान कर लेते हैं, लेकिन होटल के मामले में लापरवाह हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर क्यों लगे होते हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? जानें यहां

होटल बुकिंग से पहले कुछ बातों का रखें विशेष ख्याल

कई लोग सोचते हैं कि सुबह पहुंचकर होटल बुक कर लेंगे परंतु फिर भी आप कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं. बता दें कि सुबह के समय होटल सबसे ज्यादा महंगे होते हैं. आपको रूम में सफाई भी कम देखने को मिलेगी. तो ऐसे में होटल बुकिंग से पहले कुछ बातों का ख्याल रखने के साथ कुछ बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.

सुबह सबसे ज्यादा महंगे होते हैं होटल

सबसे पहले आपको बता दें कि सुबह के समय होटल सबसे ज्यादा महंगे होते हैं इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए एडवांस बुकिंग करनी चाहिए. कई लोग मानते हैं कि लास्ट मिनट बुकिंग में आपको अच्छी डील मिल जाएगी तो ऐसे लोग अपनी ये गलतफहमी दूर कर लें.

यह भी पढ़ें: कम भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों की हैं तलाश, तो ये 5 मोह लेंगे आपका मन

अपनी आंखों के सामने चेंज कराएं बेडशीट

कोशिश करें कि आप होटल में पहुंचकर बेडशीट को अपनी आंखों के सामने चेंज कराएं क्योंकि कोरोना के खतरे के बीच साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

होटल ऐप से करें बुकिंग

यदि आप होटल की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो हो सकता है कि ये आपको महंगा पड़े. ऐसे में आप होटल बुकिंग के लिए होटल बुकिंग ऐप को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इससे कई कूपन और डील्स भी मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: विदेश में बसने का सपना हो सकता है पूरा, ये देश दे रहे लाखों रुपये

कॉर्नर साइड के रूम होते हैं बड़े

बता दें कि होटल के कॉर्नर साइड पर बने हुए कमरे ज्यादा बड़े होते हैं इसलिए अगर आप फैमिली ट्रिप या फिर सेम बजट में बड़ा रूम चाहते हैं तो कॉर्नर साइड वाला रूम चुन सकते हैं.

रूम सेफ्टी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी

होटल सिक्योरिटी एंड सेफ्टी बहुत महत्वपूर्ण है. आपको अपने रूम को अच्छे से जरूर चेक करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले एक बार टॉयलेट को जरूर चेक करना चाहिए कि कहीं किसी जगह पर सीक्रेट कैमरा तो नहीं लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC घुमाएगा शिमला-मनाली, अभी जानें टूर पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल्स