Home > करोड़ों की कीमत से बनी हैं दुनिया की सबसे महंगी धार्मिक इमारतें, देखने वाले रह जाते हैं हैरान
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

करोड़ों की कीमत से बनी हैं दुनिया की सबसे महंगी धार्मिक इमारतें, देखने वाले रह जाते हैं हैरान

दुनिया में कई ऐसी धार्मिक इमारतें हैं, जिन्हें बनाने में करोड़ों रुपये लगाए गए हैं. ये इमारतें इतनी महंगी हैं कि इन्हें देखकर शायद ही कोई कीमत का अंदाजा लगा पाए.

Written by:Stuti
Published: February 26, 2022 10:29:10 New Delhi, Delhi, India

दुनिया में कई ऐसी धार्मिक इमारतें हैं, जिनके लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि कुछ धार्मिक स्थल इतने मशहूर और पुराने हैं कि केवल श्रद्धालुओं से ही नहीं, उनकी पहचान उनके इंफ्रास्ट्रक्चर (संरचना) से भी है. हम बात कर रहे हैं ऐसी धार्मिक इमारतों की, जिन्हें बनाने में करोड़ों रुपये लगाए गए हैं. ये इमारतें इतनी महंगी हैं कि इन्हें देखकर शायद ही कोई कीमत का अंदाजा लगा पाए.

मस्जिद अल हरम

मस्जिद अल-हरम एक ऐसी धार्मिक इमारत है, जो दुनिया की सबसे कॉस्टली बिल्डिंग्स में आती है. इस मस्जिद को 7वीं शताब्दी में बनाना शुरु किया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 5,62,91,55,000 रुपये थी.

यह भी पढ़ें: दुनिया में हैं ऐसी कई जगहें जहां नहीं है ग्रेविटी, हवा में उड़ने लगती हैं चीजें

पद्मनाभस्वामी मंदिर

यह मंदिर भारत के सबसे भव्य मंदिरों में से एक है. यह पहले लगभग 150 से ज्यादा सालों के लिए बंद था, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट के आर्डर पर जब इस मंदिर की तिजोरी को खोला गया, तो मंदिर के पास 22 बिलियन डॉलर का खजाना निकला था.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक जगहें, लोग जान पर खेलकर करते हैं ट्रेवल

ला सगारदा फ़मिलिया

यह इमारत दुनिया की खूबसूरत इमारतों में से एक है. इसका निर्माण 1883 से शुरु हुआ था. कहा जाता है कि इसका निर्माण अभी भी प्रगति पर है, जिसे 2026 में खत्म कर दिया जाएगा. इसकी लागत का अंदाजा आजतक कोई नहीं लगा पाया, लेकिन माना जाता है कि बिलियन डॉलर की कीमत पर बना है.

श्वेडेगन पगोडा

विशाल 99 मीटर ऊंचा शिवालय कई सुनहरे स्तूपों से घिरा हुआ है. ये परिसर 114 एकड़ का विशाल बौद्ध परिसर है. इस इमारत को लगभग 3 बिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के ऐसे 5 प्राकृतिक अजूबे, जिन्हें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हरमंदिर साहिब

यह मंदिर यह 24 कैरेट सोने की 30 परतों से ढका हुआ है. इशे भारत की सबसे कीमती इमारतों में से एक माना जाता है. पंजाब में स्थित यह हरमंदिर साहिब उर्फ स्वर्ण मंदिर पूरा सोने से बना है और यहां लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें: नेपाल का पोखरा घूमने के लिए है बेहद खूबसूरत, ये आपके सफर को रोमांचक बना देगा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved