Home > इस गांव के लोग बैठे-बैठे, बात करते, चलते वक्त ही सो जाते हैं, उठने के बाद भूल जाते हैं बीती बातें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इस गांव के लोग बैठे-बैठे, बात करते, चलते वक्त ही सो जाते हैं, उठने के बाद भूल जाते हैं बीती बातें

इस गांव में करीब 600 लोग रहते हैं, जिसमें से 160 लोग सोते हुए ही अपना समय बिताते हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार सोने के बाद यहां के लोग अतीत में हुआ सबकुछ भूल जाते हैं.

Written by:Stuti
Published: February 19, 2022 04:48:32 New Delhi, Delhi, India

अगर आपसे कहा जाए कि आपको चलते-चलते सोना है, तो क्या आप इस बारे में सोच पाएंगे? लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां एक-दो दिन नहीं बल्कि कई हफ्तों तक सोते हैं. यही वजह है कि इस गांव को ‘स्लीपी हॉलो’ गांव के नाम से जाना जाता है. इस गांव के लोग इतना सोते हैं कि इसपर रिसर्च भी की जा चुकी है. उत्तर पश्चिम में कजाकिस्तान में स्थित इस अनोखे गांव का नाम है कलची. चलिए जानते हैं इस गांव से जुड़े कुछ अनोखे तथ्यों के बारे में.

यह भी पढ़ें: कौन थे छत्रपति शिवाजी महाराज? क्यों मनाई जाती है उनकी जयंती

ऐसी थी एक अनोखी घटना

2012 के अंत में, उत्तरी कजाकिस्तान के कलाची गांव के निवासी अचानक सोने लगे थे. चूल्हे के सामने, लोग बेहोशी की हालत में हो जाते थे, लेकिन यह अजीबोगरीब बीमारी पहले गायब भी हो गई थी. इस गांव में करीब 600 लोग रहते हैं, जिसमें से 160 लोग सोते हुए ही अपना समय बिताते हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार सोने के बाद यहां के लोग अतीत में हुआ सबकुछ भूल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Beer को हिंदी में क्या कहते हैं? 99 फीसदी लोग नहीं जानते हैं

यूरेनियम से बनी गैस की वजह से

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस गांव में यूरेनियम से बनी जहरीली गैस का असर बहुत ज्यादा होता है, जिससे यहां के लोग सामान्य से ज्यादा सोते हैं. एक रिसर्च से यह भी पता चला था कि यहां के पानी में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की मात्रा अधिक होती है, जिससे लोग महीनों तक सोते हैं.

यह भी पढ़ें: इस 18 वर्षीय युवक को मछली पकड़ने पर मिला 42 लाख रुपये का इनाम, मात्र 20 मिनट में कर दिखाया

6 दिनों से पहले कोई नहीं उठता था

हैरान करने वाली बात यह है कि गांव के लोग सोते, बैठते, चलते-चलते कब सो जाते थे, उन्हें खुद इस बात का पता नहीं चलता था. न सिर्फ इंसान बल्कि पालतू जानवर भी इस स्थिति से गुजर रहे थे. एक रिसर्च में यह भी पता चला कि जब लोग सोते थे, तो उठने के बाद वह बीती सारी बातें भूल जाते थे.

यह भी पढ़ें: कौन थे डॉ मिचियाकी ताकाहाशी? Google ने Doodle बनाकर किया याद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved