एक 18 वर्ष के लड़के ने सिर्फ 20 मिनट में 42 लाख रुपये का इनाम अपने नाम कर लिया. अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस लड़के ने इतने रुपये कैसे जीत लिए. दरअसल, इस लड़के ने मछली पकड़ने की प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता को कुछ ही मिनटों में जीत कर वो लड़का लखपति बन गया. चलिए जानते हैं कैसे.

डेली स्टार में छपी एक खबर के अनुसार, जिस लड़के ने इनाम जीता है वो ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. युवक का नाम जोनो मूरे है. मूरे ने हाल ही में विक्टोरिया के Nagambie शहर में आयोजित गोफिश प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में इनाम जीतने के लिए Murray Cod नाम की सबसे बड़े साइज की शिकारी मछली को पकड़ना था. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस प्रतियोगिता में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने फिर मारी फिल्मों में एंट्री, फिल्म के नाम और किरदार का किया खुलासा

18 वर्ष के लड़के ने जीते 42 लाख रुपये

हालांकि, सभी प्रतिभागी पूरी तैयारी के साथ GoFish Competition में उतरे थे लेकिन आखिरी में जोनो मूरे ने बाजी मार ली. बता दें कि मूरे ने सिर्फ 20 मिनट के अंदर ही सबसे बड़ी (105 CM) Murray Cod पकड़ कर 42 लाख रुपये से अधिक की धनराशि अपने नाम कर ली.

इस प्रतियोगिता के दौरान 883 से ज्यादा Murray Cod मछली पकड़ी गईं लेकिन उनमें से किसी की भी लंबाई मूरे द्वारा पकड़ी गई मछली से ज्यादा नहीं थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रतियोगिता में Murray Cod को मिलाकर अलग-अलग 2250 मछलियां पकड़ी गईं. साथ ही टूर्नामेंट के दौरान कुल 2594 कैन बियर की भी खपत हुई.

यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12 की कंटेस्टेंट बनेंगी Rubina Dilaik? जानें क्या था उनका जवाब

ABC न्यूज़ से बात करते हुए Jono Moore ने कहा कि, ‘वह बचपन से ही अपने पिता के साथ मछली पकड़ रहा है. मैं और मेरे साथी हर वीकेंड पर फिशिंग के लिए जाते हैं. हम मिचेल्टन से लेकर मर्चिसन तक हर जगह मछली पकड़ते हैं.’

इनाम में मिली राशि से Jono Moore फिशिंग के लिए एक बढ़िया और शानदार नाव खरीदना चाहते हैं. हालांकि, उनकी मां चाहती हैं कि वह धनराशि को संपत्ति में निवेश करें. मूरे का कहना है कि वह अगले साल फिर से गोफिश टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला की मां को देखकर आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, देखें वायरल फोटो