Home > Year Ender 2022: साल 2022 में सबसे ज्यादा घूमने वाली 5 बर्फीली जगहें, फिर दिखेगी भीड़!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Year Ender 2022: साल 2022 में सबसे ज्यादा घूमने वाली 5 बर्फीली जगहें, फिर दिखेगी भीड़!

ये हैं साल 2022 में सबसे ज्यादा घूमने वाली विंटर डेस्टिनेशन. अगर आप भी नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बर्फीली जगहों पर जा सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: December 17, 2022 09:59:25 New Delhi, Delhi, India

Year Ender 2022: हर कोई सर्दियों (Winters) में बर्फबारी (Snowfall) का लुत्फ उठाना चाहता है. भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. आज हम ऐसी ही बर्फीली जगहों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया गया और क्रिसमस पर इन्हीं पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी. आइए हम आपको बताते हैं सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगहें.

यह भी पढ़ें: गोवा और हिमाचल को फेल कर देगा ये हनीमून डेस्टिनेशन, जेब से कम लगेंगे पैसे

1. मनाली

मनाली भारत के सबसे लोकप्रिय स्टेशनों में से एक है. साल के 12 महीने यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. सर्दियों की बात करें तो यहां लोग परिवार या दोस्तों के साथ प्लान बनाते हैं. मनाली अपनी नई मनाली और पुरानी मनाली के लिए सबसे अच्छी तरह से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh की चार ऐसी जगहें जहां सर्दियों में घूमना न भूलें, देखे लिस्ट

2. गुलमर्ग

पश्चिमी हिमालय की गोद में बसा गुलमर्ग सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. दिसंबर के महीने में यहां का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. गुलमर्ग भारत में बर्फबारी देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. आप यहां स्कीइंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के ऐसे 6 टूरिस्ट प्लेस जहां हर भारतीय को जाने की इजाजत नहीं, बिना परमिट नहीं मिलती एंट्री

3. चोपता, उत्तराखंड

चोपता गलों से घिरी एक खूबसूरत घाटी है, जो उत्तराखंड में केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा है. यहां आपको दूर से ही जंगलों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी बर्फ की सफेद चादर नजर आएगी. जनवरी के मौसम में इतनी अधिक बर्फबारी होती है कि लोगों का सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: सामान पैक करिए और निकल पड़िए इन 3 देशों की रोड ट्रिप पर, जिंदगीभर नहीं भुला पाएंगे ये सफर

4. ऑली

जब सर्दियों में घूमने की बात आती है, वह भी बर्फबारी में तो ऑली से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती. यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का लुत्फ उठा सकते हैं, ऑली को दूसरी गुलमर्ग भी कहा जाता है. अगर आप गुलमर्ग नहीं जा पा रहे हैं तो आप ऑली जाकर कई एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. यह स्थान जोशीमठ से शुरू होने वाली भारत की सबसे लंबी केबल कार राइड के लिए भी फेमस है.

यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई हवा में चलने वाली ऐसी शानदार ट्रेन, वीडियो देख आप भी चाहेंगे बैठना

5. धनौल्टी

धनौल्टी भले ही अपने पड़ोसी हिल स्टेशन मसूरी जितना मशहूर न हो, लेकिन इतना जरूर है कि यहां भी आप सर्दियों की बर्फ का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप क्रिसमस और न्यू ईयर की प्लानिंग कर रहे हैं तो धनौल्टी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved