Home > चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान? तुरंत अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान? तुरंत अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे

कुछ महिलाओं के चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं, जो देखने में बहुत खराब लगते हैं. लेकिन इससे बचने के लिए आप पार्लर जाए बिना, घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं.

Written by:Stuti
Published: May 06, 2022 03:17:21 New Delhi, Delhi, India

कुछ महिलाओं के चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल होते हैं, जो देखने में बहुत खराब लगते हैं. और इसको लेकर लड़कियां व महिलाएं बहुत परेशान भी रहती हैं. गर्मियों में फेस पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना और पार्लर जाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेकिन आप घरेलू नुस्खों (home remedies for facial hair) के सहारे इन अनचाहे (facial hair) बालों का आसानी से हटा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-से हैं वह आसान तरीके.

अखरोट और शहद लगाएं

यह दोनों इनग्रेडिएंट्स आपके फेस से अनचाहे बालों को आसानी से हटाने में सफल होंगे. आपको बस अखरोट के छिलकों को मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है. उसके बाद इसमें शहद मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, बाद में आप इसे धो सकते हैं और फर्क जल्द ही नजर आएगा.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी रोज न करें जामुन का सेवन, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

हल्दी और एलोवेरा

यह दोनों चीजें भी चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगी. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel) में एक टी स्पून हल्दी पाउडर (Turmeric powder) को अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसे आप चेहरे पर लगाकर अनचाहे बाल हटा सकती हैं और नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी, 8 मई से इन राज्यों में दिखेगा हीटवेव

ओट्स और केला

बस आपको ओट्स (oats) को पानी में भिगोकर सॉफ्ट करना है फिर उसमें केले (banana) को मैस करके पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें, उसके बाद साफ पानी से धो लें. आप ऐसा 2-3 दिन तक लगातार कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में पुदीना है बड़ा काम का, चुटकियों में दूर कर देता है ये समस्याएं

कुछ जरूरी बातों का रखें ख्याल

कोशिश करें कि आप इन नुस्खों को नियमित रूप से करें. इसके अलावा, अगर कोई इंग्रीडिएंट आपकी स्किन पर काम नहीं कर रहा है, तो उसका इस्तेमाल बंद कर दें. इन घरेलू उपायों को अपनाने से पहले आप अपनी स्किन के बारे में जान लें.

यह भी पढ़ें: ज्यादा समय तक सोने से हो सकती हैं ये बीमारियां, आज ही बदले बुरी आदत

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved