Home > World Wide Web Day 2023: क्यों मनाया जाता है WWW दिवस? जिससे बदली थी इंटरनेट की दुनिया
opoyicentral

9 months ago .New Delhi, India

World Wide Web Day 2023: क्यों मनाया जाता है WWW दिवस? जिससे बदली थी इंटरनेट की दुनिया

वर्ल्ड वाइड वेब डे से जुड़ी जानकारी. (फोटो साभार: Pixabay)

1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड डे मनाया जाता है. ये दिन WWW को पूरी तरह समर्पित होता है. इससे इंटरनेट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Written by:Sneha
Published: August 01, 2023 09:19:13 New Delhi, India

World Wide Web Day 2023: आज के दौर में इंटरनेट एक ऐसी जरूरत बन गया है जिसके बिना कोई भी काम अधूरा है. दफ्तर का काम हो, कॉलेज का काम हो या फिर कोई जानकारी हासिल करनी हो अगर इंटरनेट नहीं है तो ज्यादातर काम रुक जाते हैं. इंटरनेट के बिना इंसान पूरी तरह से अधूरा हो गया है. दुनियाभर की जरूरी जानकारियां WWW यानी वर्ल्ड वाइड वेब में सिमट गई है और आज WWW पूरे 34 साल का हो गया है. 34 साल पहले 1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत हुई थी और हर साल इस दिन को मनाया जाता है. WWW के कारण इंटरनेट एक्सप्लोर करना बहुत आसान हुआ है तो चलिए आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: Rule Changed from 1st August 2023: किसमें मिली राहत और कहां है आफत? 1 अगस्त से बदल गए ये नियम, देखें लिस्ट

क्यों मनाया जाता है WWW दिवस? (World Wide Web Day 2023)

ब्रिटिश कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली (Sir Tim Berners-Lee) ने साल 1 अगस्त 1989 को वर्ल्ड वाइड वेब बनाया था. वर्ल्ड वाइड वेब ने दुनिया के लोगों के लिए संचार, शिक्षा और मनोरंजन के माध्यमों को व्यापक रूप से बढ़ाया है. 1 अगस्त का दिन वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) को समर्पित है क्योंकि इस दिन इसका जन्म हुआ था. यह एक हाइपरटेक्स्ट आधारित सूचना प्रणाली है जो उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर वेब पेजों के जरिए नेविगेट करने की परमिशन देती है. वर्ल्ड वाइड वेब को मनाए जाने के कई तरीके हैं. कुछ लोग इस दिन वेब पर नयी चीजें सीखने या खोजने का प्रयास भी करते हैं. तो वहीं कुछ लोग इस दिन दूसरे लोगों के साथ वेब को लेकर संवाद करते हैं. असल रूप में वर्ल्ड वाइड वेब ने इंटरनेट एक्सप्लोर को पूरी तरह से बदल दिया है.

वर्ल्ड वाइड वेब का महत्व (World Wide Web Importance)

वर्ल्ड वाइड वेब एक जरूरी दिन होता है क्योंकि यह हमें इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियां देता है. यह हमें याद दिलाता है कि वर्ल्ड वाइड वेब एक शक्तिशाली उपकरण है जिसका उपयोग अच्छे और बुरे के लिए किया जा सकता है. यह इसका उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है कि आप वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग किस तरह से कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में इसका उपयोग अगर आप गलत के लिए करेंगे तो इसकी सूचना डायरेक्ट आपके प्रशासन को मिल जाएगी. यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली उपकरण है जिसका उपयोग करके लोग अपनी दुविधाओं का हल निकालते हैं.

यह भी पढ़ें: Credit Card यूजर्स लेकर Tax Payers और आम लोगों की जिंदगी 1 अगस्त से कितनी बदल जाएगी!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved