Home > इन गर्मियों में घूम आएं ये 5 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे दूर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन गर्मियों में घूम आएं ये 5 जगहें, दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे दूर

इस समय गर्मी इतनी ज्यादा है कि हर कोई ठंडी जगह पर जाना चाहता है. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों में जहां पारा 44 के पार पहुंच चुका है. ऐसी भीषण गर्मी से बचने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग चाहें तो किसी अच्छे हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं.

Written by:Stuti
Published: May 30, 2022 08:22:04 New Delhi, Delhi, India

इस समय गर्मी इतनी ज्यादा है कि हर कोई ठंडी जगह पर जाना चाहता है. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों में जहां पारा 44 के पार पहुंच चुका है. ऐसी भीषण गर्मी से बचने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग चाहें तो किसी अच्छे हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं. आइए आपको 5 ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं जो दिल्ली के बेहद पास हैं.

नैनीताल

दिल्ली की आग उगलती गर्मी से बचने के लिए आप नैनीताल जा सकते हैं. ये खूबसूरत हिल स्टेशन दिल्ली से केवल 300 किलोमीटर दूर स्थित है. हां का ठंडा मौसम, वैली और झीलों खूबसूरत नजारा आपका दिल जीत लेगा. आप यहां ट्रेकिंग, साइकिलिंग और फिशिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की एकमात्र ऐसी रहस्यमयी झील, जो हर साल कई लोगों को निगल लेती है!

शिमला

हरी भरी जगहों का दिखना, सुहाना मौसम और पक्षियों का शोर एक शांत अनुभव प्रदान करते हैं. ऐसे में अप्रैल का महीना पहाड़ी जगहों पर घूमने का सबसे बेस्ट माना जाता है. इन हिल स्टेशनों में एक ऐसा ही हिल स्टेशन है शिमला, यहां आप खूब एंजॉए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: देश का ये अनोखा मंदिर 2 राज्यों की सीमाओं पर है स्थित, जानें इसकी खूबियां

मोरनी हिल्स

मोरनी हिल्स चंडीगढ़ की सरहद पर स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दिल्ली-एनसीआर से इस हिल स्टेशन की दूरी सिर्फ 253 किलोमीटर है. गर्मियों में वीकेंड पर छुट्टियां बिताने के लिए यह एकदम सही जगह है. यहां वर्ल्ड फेमस डियर पार्क, द गोल्फ क्लब और बोटैनिकल गार्डन आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं.

मसूरी

अगर आप इस वीकेंड एक ठंडी जगह जाना चाहते हैं, तो मसूरी बेस्ट प्लेस है. आपके पास बजट और समय दोनों ही कम हैं तो दिल्ली के पास मौजूद मसूरी आपका मूड फ्रेश कर सकती है. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी 6500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. यहां की हरियाली और ठंडी हवा आपका मूड फ्रश कर देगी. मसूरी झील, केम्प्टी फॉल्स, देव भूमि वैक्स म्यूजियम, धनोल्टी घूमने लायक जगह है.

यह भी पढ़ें: एक ऐसा आइलैंड जहां के लोग नहीं देख पाते रंग, सिर्फ ब्लैक एंड वाइट दिखता है!

धनोल्टी

मसूरी के बेहद नजदीक धनोल्टी पड़ता है. धनोल्टी हिल स्टेशन पश्चिमी घाट की पहाड़ियों पर स्थित है जिससे नीचे की घाटियों का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है. दिल्ली-एनसीआर से धनोल्टी की दूरी तकरीबन 288 किलोमीटर की है, जिसे छह-साढ़े छह घंटे में पूरा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भगवान राम की बहन भी थीं, देश के इस मंदिर में होती है ‘देवी शांता’ की पूजा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved