Home > रिवर राफ्टिंग करने के लिए इन 4 बातों का रखें ध्यान,वरना धोना पड़ जाएगा जिंदगी से हाथ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रिवर राफ्टिंग करने के लिए इन 4 बातों का रखें ध्यान,वरना धोना पड़ जाएगा जिंदगी से हाथ

रिवर राफ्टिंग शुरू होने से पहले आपको गाइड कई सेफ्टी चीजों के बारे में बताता है. यदि आप उनकी बताई गई बातों को फॉलो करते हैं. तो रिवर राफ्टिंग बढ़िया से एन्जॉय कर पाएंगे.

Written by:Kaushik
Published: August 30, 2022 02:22:11 New Delhi, Delhi, India

River Rafting Tips: साहसिक खेल सामान्यत आउटडोर होते हैं. रिवर राफ्टिंग (River Rafting) उनमें से एक है, जो असमिति रोमांच, मनोरंजन और जोश से जुड़े होते हैं. रिवर राफ्टिंग (River Rafting) की सबसे खास बता आपको बता दें कि इसे करने के लिए तेज बहाव वाली नदी को चुना जाता है, जो कि कम गहरी होती है. लहरों के साथ नाव तेजी से आगे की तरफ बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: रिवर राफ्टिंग प्रेमियों के लिए ये 4 जगहें हैं सबसे बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान 

पहाड़ों में सबसे अधिक मांग वाली रोमांचक गतिविधियों में से एक रिवर राफ्टिंग है. रिवर राफ्टिंग ऋषिकेश (Rishikesh) के लिए सबसे अधिक मशहूर है. यदि आप भी रिवर राफ्टिंग करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें. यहां बताए गए कुछ टिप्स से आप रिवर राफ्टिंग का पूरा आनंद ले पाएंगे. साथ ही इनकी सहायता से आप कुछ सावधानियां भी बरत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे पुराने और शानदार देश, जिनका इतिहास सुनकर घूमने को हो जाएंगे बेताब!

1.गाइड की बात सुनें

रिवर राफ्टिंग शुरू होने से पहले आपको गाइड कई सेफ्टी चीजों के बारे में बताता है. यदि आप उनकी बताई गई बातों को फॉलो करते हैं. तो रिवर राफ्टिंग बढ़िया से एन्जॉय कर पाएंगे. ऐसा करने से बोट का बैलेंस सही बना रहेगा और बोट को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.

2.लाइफ जैकेट और हेलमेट 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिवर राफ्टिंग के वक्त आपको सुरक्षा के लिए हेलमेट और लाइफ जैकेट पहनना बहुत आवश्यक है. इसकी सहायता से आपको राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा मिलती है. यदि आपकी बोट राफ्टिंग के समय पलट भी जाती है. तो लाइफ जैकेट पानी में तैरने से आपकी मदद भी करेगी और साथ ही सिर पर पहना हेलमेट चोट लगने से बचा लेगा.

यह भी पढ़ें: नैनीताल के पंगोट में घूमने के लिए ये 4 जगह है बेस्ट, मन को मिलेगा सुकून

3.चलाएं पैडल 

पैडल की सहायता से आप बोट को अच्छे से चला पाएंगे. ऐसे में जैसे-जैसे नाव आगे बढ़ती है. पीछे बैठा गाइड आपको चप्पू चलाने के लिए बोलता है. गाइड आपको राफ्टिंग करने से पहले नाव को चलाने का सही तरीका और बोट का हैंडल के बारे में भी बताता है. इस प्रकार आपको नाव चलाने में अधिक ताकत नहीं लगानी पड़ती.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के कुछ खतरनाक Highways, जहां पलक झपकते ही चली जाती है जान!

4.स्विमिंग आने पर ही बनाएं मन

यदि आपको स्विमिंग करनी आती है. तभी आप राफ्टिंग करने की प्लानिंग करें. लाइफ जैकेट आपको सुरक्षित रखती है. लेकिन स्विंग आने से सेफ्टी की गारंटी और भी अधिक बढ़ने लगती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved