Home > ये है भारत का सबसे अनोखा किला, जहां से जुड़ी है ‘राजा भोज और गंगू तेली’ की कहानी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

ये है भारत का सबसे अनोखा किला, जहां से जुड़ी है ‘राजा भोज और गंगू तेली’ की कहानी

देश में ऐसी कई जगहें, जो रोमांच के लिए बेहद मशहूर हैं. कुछ लोगों को ट्रेवल करना बेहद पसंद होता है. देश में कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. हम बात कर रहे हैं ग्वालियर के किले की, जो शानदार पर्यटन स्थल है.

Written by:Stuti
Published: March 21, 2022 02:23:32 New Delhi, Delhi, India

देश में ऐसी कई जगहें, जो रोमांच के लिए बेहद मशहूर हैं. कुछ लोगों को ट्रेवल करना बेहद पसंद होता है. देश में कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. हम बात कर रहे हैं ग्वालियर के किले की, जो शानदार पर्यटन स्थल है. शहर के केंद्र से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित ग्वालियर किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में किया गया था. किले में कई ऐतिहासिक स्मारक , बुद्ध, जैन मंदिर और महल मौजूद हैं. आपने ग्वालियर के किले के बारे में बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन हम आपको इससे जुड़े रोचक तथ्य बताएंगे.

जीरो का सबसे पुराना रिकॉर्ड

किले में एक मंदिर है, जहां लोग दूर-दूर से आते हैं. यह किले के टॉप पर बना हुआ है और इसमें मौजूद कई पत्थर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पत्थरों पर जीरो यानि शून्य का चिन्ह देखा गया है.

यह भी पढ़ें: हजारों साल पुराना है मध्य प्रदेश का ये गोपाल मंदिर, बेशकीमती गहनों से होता है राधा-कृष्ण का शृंगार

साधुओं का जुड़ाव

इतिहास की मानें, तो राजा सूर्यसेन कुष्ठ रोग से पीडि़त था. उस समय ग्वालिपा नाम के एक ऋषि ने उन्हें एक पवित्र तालाब से पानी लाकर दिया था. इस पानी से राजा ठीक हो गया था, तभी से किले से साधुओं का जुड़ाव है.

यह भी पढ़ें: भारत की एक ऐसी जगह जहां जाने से भाई-बहन बन जाते हैं पति-पत्नी, हैरान कर देगी वजह

रानी लक्ष्मी के बारे में

ग्वालियर किला झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान का भी गवाह रहा है. इस किले को तेली भी कहा जाता है. इसे तेली का मंदिर इसलिए कहते हैं, क्योंकि यहां पहले भगवांन विष्णु का मंदिर बनाया गया था, जिसे बाद में शिव मंदिर के रूप में तब्दील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की रहस्यमयी जगहें, कहीं पक्षी करते हैं आत्महत्या तो कहीं छिपा है करोड़ों का सोना

सास बहू मंदिर

किले में कई मंदिर हैं, उन्हीं में से एक है सास बहू मंदिर. 9वीं शताब्दी में शाही सास और बहू के बीच विवाद हुआ कि किस देवता की पूजा करनी चाहिए. इसी लिए यह अनोखा मंदिर बनाया गया था, जिसमें भगवान विष्णु और शिव दोनों की पूरी जाती है.

यह भी पढ़ें: देश के इन 5 रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा खाना खाते हैं लोग, पहला नाम सुनते ही रह जाएंगे दंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved